मध्य प्रदेश : 11 जिलों में सड़क दुर्घटनाओं का ब्यौरा देगा ये ऐप, जल्द ही शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट

भारत सरकार के राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा समेकित सड़क दुर्घटना डाटा बेस (IRAD) ऐप तैयार किया गया है. ऐप में राज्य में हुई घटनाओं के फोटो और वीडियो होंगे, जिससे राज्य सरकार और आम जनता के पास हो रही दुर्घटनाओं का सटीक रिकार्ड होगा.

मध्य प्रदेश के 11 जिलों में होने वाली दुर्घटनाओं का ब्यौरा तैयार किया जाएगा, यह डाटा सड़क दुर्घटना डाटा बेस (IRAD) ऐप के जरिए तैयार होगा. भारत सरकार के राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा समेकित सड़क दुर्घटना डाटा बेस (IRAD) ऐप तैयार किया गया है. इसे फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मध्यप्रदेश सहित छह राज्यों को शामिल किया गया है. IRAD ऐप के माध्यम से दुर्घटनाओं का सटीक डेटा मिल सकेगा. वहीं प्रदेश के 11 जिलों में 15 फरवरी से उक्त ऐप के माध्यम से डाटा संग्रहण कार्य शुरु हेाने वाला है.

ADG डी सी सागर ने बताया है कि गत दिवस राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय के समक्ष भोपाल से वर्चुअली IRAD ऐप का प्रस्तुतिकरण किया गया है. ऐप से सड़क दुर्घटना से संबंधित सारी जानकारी संग्रहित की जा सकेगी. इस जानकारी से राष्ट्रीय स्तर पर सड़क दुर्घटना से संबंधित विभिन्न प्रकार के विश्लेषण किये जा सकेंगे. ऐप द्वारा घटना स्थल के फोटो और वीडियो तैयार किये जा सकेंगे, जिससे ऐप के पास दुर्घटनाओं का सटीक रिकार्ड होगा. ऐप का प्रयोग मध्यप्रदेश के 11 जिलों में 15 फरवरी से किया जाना प्रस्तावित किया गया है.

ऐप मे होगी स्वास्थ्य और 108 एम्बुलेंस जैसी कई जानकारियां

एडीजी सागर ने बताया कि IRAD ऐप में सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में पुलिस, परिवहन, राजमार्ग, स्वास्थ्य और 108 एम्बुलेंस से संबंधित कार्य क्षेत्र और संबंधित एजेंसियों की जानकारी है. इसका उपयोग कर पुलिस एवं अन्य सड़क सुरक्षा संबंधी एजेंसियां दुर्घटना स्थल पर दुर्घटना संबंधी डाटा एकत्रित कर ऐप में प्रविष्ट करेंगी. संकलित समेकित डाटा का उपयोग कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये आवश्यक सुधारात्मक उपाय किये जायेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *