महाराष्ट्र: मुंबई में सिलेंडर गोदाम में लगी आग, विस्फोट में 4 लोग हुए घायल दो की हालत गंभीर
मुंबई फायर ब्रिगेड ने आग की सूचना मिलते ही दमकल की 16 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया. हालांकि विस्फोट का कारण पता नहीं चल पाया है.
मुंबई के अंधेरी पश्चिम के घनी आबादी वाले वर्सोवा उपनगर में बुधवार को एक प्रमुख तेल और गैस कंपनी के गैस सिलेंडर गोडाउन में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट के बाद लगी आग में कम से कम चार लोग घायल हो गए. बीएमसी आपदा नियंत्रण के अनुसार, अंजुमन स्कूल के पास यारी रोड पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड गैस सिलेंडर भंडारण डिपो में सुबह करीब 9.45 बजे विस्फोट की सूचना मिली थी.
मुंबई फायर ब्रिगेड ने आग की सूचना मिलते ही दमकल की 16 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया. हालांकि विस्फोट का कारण पता नहीं चल पाया है. एक अधिकारी ने कहा कि कुछ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया था. इस घटना में कम से कम चार लोग घायल हुए हैं. जिनमें से दो गंभीर रूप से जले हैं, और सभी को इलाज के लिए विले पार्ले स्थित आर.एन. कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राकेश काडू (30), लक्ष्मण कुमावत (24) दोनों 40 प्रतिशत झुलसे हैं जबकि मंजीत खान (20) और 30 वर्षीय मुकेश कुमावत 60 प्रतिशत झुलसे हैं.
बिहार के आरा में भी गैस सिलेंडर फटने से लगी आग
बिहार के आरा जिले में बुधवार की सुबह एक के बाद एक कई सिलेंडर फटने शहर का खेताड़ी मोहल्ला आग की चपेट में आ गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि मोहल्ले में रहने वाले कृष्णा केशरी अपने घर में किराना दुकान और गैस सिलेंडर भरने का काम करते थे. आज सुबह जब वो गैस सिलेंडर भर रहे थे. उसी दौरान गैस रिसाव हो जाने से अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. सिलेंडर का ब्लास्ट इतनी तेज था कि इस विस्फोट में आसपास के कई घरों की खिड़कियों और दरवाजे के शीशे टूट गए हैं. मौके पर फायर बिग्रेड की दो यूनिटों ने घर और दुकान में लगी आग पर काबू पा लिया.