पुलिस भर्ती:आरक्षक के 4 हजार पद के लिए आए 9 लाख आवेदन; कल 11 फरवरी को आवेदन का आखिरी दिन, 6 मार्च से शुरू होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) की पुलिस भर्ती (कांस्टेबल) के 4 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का 11 फरवरी को आखिरी दिन है। रात 12 बजे लिंक बंद हो जाएगी। अब एक पद पर 225 दावेदार हो गए हैं। कांस्टेबल के 4 हजार पदों के लिए 9 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। अब अंतिम समय में 10 हजार और आ सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू हुई थी। विभाग ने कहा था कि मध्यप्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 4 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। अब मार्च में एक्जाम होना है।
ये थी शैक्षणिक योग्यता- कांस्टेबल जीडी, सामान्य, एससी, ओबीसी के लिए -10वीं पास एसटी वर्ग के लिए – 8वीं पास है। जबकि आरक्षक (रेडियो) 12वीं पास एवं इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो, टीवी, इंर्स्ट्यूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर, सूचना एवं संचार तकनीक, सूचना प्रौद्योगिकी व तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स में से किसी एक में आईटीआई परीक्षा पास होना जरूरी है।
परीक्षा – लिखित परीक्षा शुरू होने की तारीख 6 मार्च है। इसमें कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा। इंदौर में 50 से ज्यादा केंद्र बनाए जाने की संभावना है। इसके लिए बाकायदा तैयारी चल रही है। सर्वे भी हो रहा है कि एक्ज़ाम कैसे करवाई जाए। पुलिस भर्ती में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।