राजस्थान: रिश्वत की आरोपी SDM पिंकी मीणा आज लेंगी सात फेरे,आखिर क्यों उनकी शादी का कार्ड बटोर रहा है सुर्खियां
रिश्वत की आरोपी एसडीएम मैडम ने शादी के कार्ड में आने वाले लोगों से अपील की है कि ‘इतना ही लो थाली में व्यर्थ ना जाए , ना की नाली में’
10 लाख की रिश्वत लेने के आरोप लगने के बाद चर्चाओं में आई आरएएस पिंकी मीणा अब एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं, लेकिन इस बार वो अपनी शादी के कार्ड को लेकर सुर्खियों में छा गई हैं. पिंकी 16 फरवरी के दिन राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस अधिकारी नरेंद्र के साथ सात फेरे लेंगी. पिंकी की खुद रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन उनके शादी के कार्ड में सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया है
रिश्वत की आरोपी एसडीएम मैडम ने शादी के कार्ड में आने वाले लोगों से कोरोना की गाइडलाइन और मास्क लगाकर आने की अपील की है. उन्होंने कार्ड में लिखवाया है कि ‘2 गज की दूरी मास्क है जरूरी’. वहीं शादियों में अक्सर देखा जाता है कि लोग खाना कम खाते हैं खाने को वेस्ट ज्यादा करते हैं. अपनी शादी में खाना वेस्ट ना हो इसलिए पिंकी ने कार्ड में लिखवाया है कि ‘इतना ही लो थाली में व्यर्थ ना जाए , ना की नाली में’.
दौसा घूसकांड की आरोपी है पिंकी मीणा
पिंकी जयपुर के चिथवाड़ी गांव की रहने वाली है. दौसा जिले के बांदीकुई में बतौर एसडीएम इनकी पहली पोस्टिंग थी और इसी पोस्टिंग के दौरान एसीबी ने दिल्ली मुम्बई हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी से 10 लाख की घूस लेने के आरोप में SDM पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया था. 13 जनवरी को पिंकी को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि हाईकोर्ट से पिंकी को शादी के लिए 10 दिन की अंतरिम जमानत मिली हुई है. 21 फरवरी को पिंकी को जमानत की अवधि खत्म होने पर पिंकी को दोबारा सरेंडर करना होगा.