5G Service को लेकर आई अच्छी खबर! सरकार उठाने जा रही ये बड़ा कदम

देश में 5G सर्विस (5G Service) का इंतजार अब खत्म होने वाला है. देश में बहुत जल्द 5G सर्विस का प्रोसेस शुरू होने वाला है. केंद्र सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. आइए बताते हैं क्या है नया अपडेट…

पहले जानिए क्या होता है 5G सर्विस

What is 5G

5G सर्विस दरअसल एक मोबाइल टेक्नोलॉजी है जो हैंडसेट में इंटरनेट के इस्तेमाल को और जबर्दस्त तरीके से फास्ट कर देती है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आप सिर्फ कुछ ही सेकंड में एक मूवी डाउनलोड कर सकते हैं.

दो हफ्ते में शुरू हो जाएंगे 5G सर्विस के ट्रायल

5G trials in next two weeks

टेक साइट telecomtalk के मुताबिक केंद्र सरकार अगले दो हफ्तों में ही 5G ट्रायल की मंजूरी दे सकती है. इससे संबंधित फाइल पर सरकार विचार-विमर्श कर रही है.

चार बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को मिल सकती है मंजूरी

Four telecom companies may get approval for trials

रिपोर्ट के मुताबिक 5G सर्विस ट्रायल के लिए एयरटेल (Airtel), वी (Vi), जियो (Jio) और बीएसएनएल (BSNL) ने आवेदन किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में इन चारों कंपनियों को ट्रायल की मंजूरी मिल सकती है.

5G ट्रायल के लिए आए 16 आवेदन

16 applications for 5G trials

रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में 5G टेक्नोलॉजी और सेवाओं के ट्रायल के लिए 16 आवेदन आए हैं. देश के विभिन्न इलाकों में टेलीकॉम कंपनियां जल्द फील्ड ट्रायल करेंगी.

एयरटेल पहले ही कर चुकी है 5G सर्विस ट्रायल

Airtel is first to 5G trials

बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही एयरटेल ने 5G ट्रायल किया है. जानकारी के मुताबिक इसके नतीजे भी बेहद शानदार आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *