मध्य प्रदेश: शहडोल में युवती को अगवा कर गैंगरेप, BJP के मंडल अध्यक्ष समेत 4 पर FIR दर्ज

परिजनों ने बताया कि 20 वर्षीय पीड़ित युवती 18 फरवरी को अपने घर से खाना बनाने के लिए मसाला लेने दुकान के लिए निकली थी.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर से मानवता शर्मसार हुई है. मामला शहडोल का है जहां एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) का मामला सामने आया है. आरोपियों में एक शासकीय शिक्षक और बीजेपी का एक मंडल अध्यक्ष भी शामिल है. पीड़ित लड़की और परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में ये समूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां पहले आरोपियों ने शहडोल से युवती का अपहरण किया, इसके बाद उसे गाडाघाट स्थित एक फार्म हाउस में ले गए और वहां युवती के साथ दुष्कर्म किया गया. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर जिले की जैतपुर पुलिस ने बीजेपी के जैतपुर मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी, शिक्षक राजेश शुक्ला, मुन्ना सिंह और मोनू महाराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मसाला लेने निकली थी युवती

परिजनों ने बताया कि 20 वर्षीय पीड़ित युवती 18 फरवरी को अपने घर से खाना बनाने के लिए मसाला लेने दुकान के लिए निकली थी. तभी आरोपी युवती का अपहरण करके गाडाघाट स्थित फार्म हाउस ले गए. परिजनों का कहना है कि पहले दो दिन तक युवती की तलाश वो आसपास और रिश्तेदारों के यहां कर रहे थे. फिर 20 फरवरी को उन्होंने लड़की के लापता होने की शिकायत पुलिस से की. उसी रात आरोपी लड़की को घर के सामने फेंक कर चले गए.

नशे की हालत में किया दुष्कर्म- सूत्र

आरोप है कि दरिंदों ने युवती के साथ नशे की हालत में सामूहिक दुष्कर्म किया. फिलहाल युवती की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *