मध्य प्रदेश में भी बढ़ गए हैं प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, यात्रा कर रहे हैं तो पढ़ लें ये जरूरी खबर

भोपाल मंडल के हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोकनगर, गुना और शिवपुरी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 20 रुपए प्रति व्यक्ति तय की गई है.

लॉकडॉउन के बाद से ही रेलवे स्टेशन पर भीड़ को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की सुविधा को बंद कर दिया गया था. गुरूवार से पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों पर एक बार फिर प्लेटफॉर्म टिकट मिलना शुरू हो जाएगा. सबसे पहले भोपाल मंडल के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट मिलना शुरू होगा. चूंकि कोरोना अभी गया नहीं है ऐसे में लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखने के साथ रेलवे सर्तकता भी बरत रहा है. रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट तो शुरू कर दिया है लेकिन कोविड-19 संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को पांच गुना ज्यादा कर दिया है ताकि प्लेटफॉर्म पर ज्यादा भीड़ ना इकठ्ठी हो.

प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत रेलवे बोर्ड ने भोपाल और हबीबगंज स्टेशन के लिए 50 रुपए प्रति व्यक्ति तय की है हालांकि, भोपाल मंडल के हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोकनगर, गुना और शिवपुरी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 20 रुपए प्रति व्यक्ति तय की गई है. इसी के ही साथ मंडल के बाकी सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए में ही मिलेगा.

जल्द ही जनरल कोच भी होंगे एयर कंडीशन

आम आदमी के लिए बहुत जल्द ही रेलवे का सफर सुखद होने वाला है. इस साल के अंत तक रेलवे की एयर कंडीशन वाले जनरल सेकेंड क्लास कोच लॉन्च करने की प्लानिंग है. इकनॉमी एसी 3-टीयर कोच लाने के बाद अब रेलवे अनारक्षित सेकेंट क्लास कोच को एयर कंडीशन बनाने की तैयारी कर रहा है. इसके अलावा भी रेलवे कई बदलाव करने वाला है, जिससे आम आदमी का रेल यात्रा का अनुभव बेहद शानदार हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *