UP के 14 शहर रहने के लिए अच्छे, टॉप पर लखनऊ और वाराणसी, देखें पूरी लिस्ट

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय (Union Urban Development Ministry) ने दो कैटेगरी में इसका सर्वे कराया था

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स (Ease Of Living Index) के हिसाब से देश में रहने के लिहाज से उत्तर प्रदेश के 14 शहर बेहतर माने गए हैं. राजधानी लखनऊ इनमें सबसे ऊपर (Lucknow On Top) है. लखनऊ उन टॉप शहरों में शामिल है जो रहने के लिए सबसे बेहतर है, वहीं इस मामले में वाराणसी को दूसरी रैंकिंग मिली है. अगर छोटे शहरों की बात की जाए तो झांसी इस मामले में सबसे ऊपर (Jhansi On Top) है. देशभर की रैकिंग के हिसाब से बड़े शहरों में लखनऊ 26वें, वाराणसी 27वें और छोटे शहरों में झांसी 34वें पायदान पर रहा.

केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ((Union Urban Development Ministry) ) ने की ‘ईज ऑफ लिविंग’ इंडेक्स के मुताबिक देशभर के कुल 111 शहरों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही म्युनिसिपल काउंसिल प्रदर्शन इंडेक्स भी जारी किया गया है. इसमें यूपी के 14 शहरों को जगह मिली है, जिनमें लखनऊ सबसे ऊपर है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने दो कैटेगरी में इसका सर्वे (Survey) कराया था. पहला दस लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों का सर्वे और दूसरा दस लाख से कम आबादी वाले शहर इसमें शामिल थे.

10 लाख से ज्यादा की आबादी वाली रैंकिंग

अगर 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाली रैंकिंग की अगर बात की जाए तो इसमें लखनऊ -26, वाराणसी-27, कानपुर- 28, गाजियाबाद-30, प्रयागराज-32, आगरा-35, मेरठ-36, बरेली-47 वें पायदान पर है.

10 लाख से कम आबादी वाली रैंकिंग

वहीं अगर 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की बात की जाए तो इसमें झांसी-34, मुरादाबाद-38, रायबरेली- 40, सहारनपुर- 44, अलीगढ़- 58, रामपुर-59 वें पायदान पर है. शहरी विकास पर खर्च भी इसी लिस्ट के आधार पर तय किया जाता है. शहरों की ये लिस्ट पहचान, कल्चर, एजुकेशन, हेल्थ, सिक्योरिटी, इकनॉमी, किफायती आवास, भूमि योजना, पार्क, परिवहन, जल आपूर्ति जैसे 15 मानकों के आधार पर तैयार की जाती है.

 म्युनिसिपल काउंसिल इंडेक्स (10 लाख से ज्यादा आबादी)

10 लाख से ज्यादा आबादी वाले म्युनिसिपल काउंसिल इंडेक्स के मुताबिक वाराणसी -13, बरेली-14,गाजियाबाद- 20, आगरा-24, मेरठ-29,कानपुर-36, लखनऊ-33, प्रयागराज-37 वें पायदान पर है.

 म्युनिसिपल काउंसिल इंडेक्स (10 लाख से कम आबादी)

वहीं अगर 10 लाख से कम आबादी वाले म्युनिसिरल काउंसिल इंडेक्स की बात की जाए तो झांसी- 9,मुरादाबाद-31 रायबरेली- 38, सहारनपुर-22,अलीगढ़- 29, रामपुर- 44 वें पायदान पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *