IAS एपी श्रीवास्तव RERA के नए अध्यक्ष:दिल्ली जाने से पहले CM शिवराज ने दी सैद्धांतिक सहमति; केके सिंह भी थे दौड़ में, 6 माह से खाली था पद
- ACS रैंक के अफसर श्रीवास्तव प्रशासन अकादमी में DG के पद पर हैं, इसी माह 31 मार्च को हाे रहे रिटायर
प्रशासन अकादमी में महानिदेशक एपी श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी (रेरा) का नया अध्यक्ष बनाया गया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने गुरुवार देर शाम आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ही दिल्ली जाने से पहले श्रीवास्तव को यह पद देने के लिए सैद्धांतिक सहमति दी थी। बता दें कि 1984 बैच के आईएएस अफसर एपी श्रीवास्तव 31 मार्च को रिटायर हो रहे हैं।
नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक श्रीवास्तव का कार्यकाल 5 साल तय किया गया है। इससे पहले आईएएस अफसर एवं पूर्व मुख्य सचिव अंटोनी डिसा रेरा के अध्यक्ष रहे। उनकी नियुक्ति शिवराज सरकार ने 4 साल के लिए की थी, लेकिन कार्यकाल पूरा होने से पहले सितंबर 2020 को उन्हें पद से हटा दिया गया था।
5 माह की छुट्टी पर चले गए थे श्रीवास्तव
प्रशासन अकादमी में डीजी एपी श्रीवास्तव फरवरी 2020 में वन विभाग में अपर मुख्य सचिव पदस्थ रहे। इस दौरान संभावना व्यक्त की जा रही थी, श्रीवास्तव को मार्च में मुख्य सचिव बनाया जा सकता है, लेकिन इस बीच श्रीवास्तव 5 माह के अवकाश पर चले गए थे। तब कमलनाथ सरकार ने एसआर मोहंती को मुख्य सचिव बना दिया था। हालांकि उन्होंने जनवरी में ही पारिवारिक कारणों का हवाला देकर अवकाश का आवेदन दे दिया।