भोपाल : राजधानी की सड़कों पर गड्ढे … 1 हजार किमी लंबी सड़कें उखड़ी …?
गरमाई सियासत …? 1 हजार किमी लंबी सड़कें उखड़ी, ‘शहर सरकार’ को घेरेगा विपक्ष ///
राजधानी भोपाल की सड़कों के गड्ढों से एक बार फिर सियासत गरमा गई है। गड्ढों में गायब हो चुकी सड़कों को लेकर विपक्ष ‘शहर सरकार’ को घेरने के मूड में आ गया है। चेतावनी दी गई है कि सड़कें जल्द नहीं सुधारी तो विपक्ष सड़कों पर ही उतर जाएगी। इधर, कोलार और हमीदिया रोड की जर्जर हालत के पीछे पीडब्ल्यूडी नगर निगम को जिम्मेदार बता रहा है। अफसर भले ही एक-दूसरे बता रहे हो, लेकिन मुश्किलें लाखों लोगों के सामने खड़ी हो गई है। कॉलोनियों तो ठीक मेन रोड की सड़कें भी चलने लायक नहीं बची है।
जून से जुलाई के बीच रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। इससे निगम को रेस्टोरेशन का समय मिल गया। गड्ढों में गिट्टी-मिट्टी भरकर राहत दी गई, लेकिन पिछले तीन-चार दिन से शहर में तेज बारिश हो रही है। इस कारण सड़कें बुरी तरह से उखड़ गई। जिम्मेदारों ने जब जर्जर सड़कों का पता लगाया कि करीब 1 हजार किलोमीटर सड़कें उखड़ना पाई गई। कोलार रोड के गोल जोड़ से चिचली बैरागढ़ के बीच 13 किमी का सड़क पूरी तरह से उखड़ गई हैं। चूना भट्टी, मंदाकिनी चौराहा, ललितानगर, नयापुरा, डी-मार्ट के सामने हालत सबसे ज्यादा खराब है। हमीदिया रोड पर भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, सब्जी मंडी, छोला एरिये में भी ऐसे ही हाल है। यहां गाड़ी तो दूर पैदल चलना तक मुश्किल हो रहा है।
यहां भी ऐसे हाल
- रायसेन रोड पर इंद्रपुरी, आनंदनगर तक सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। सुभाषनगर एरिये में भी सड़क उखड़ रही है।
- एमपी नगर में गर्वमेंट प्रेस के पास सड़क की हालत ठीक नहीं है। बारिश के पहले ही सड़क की मरम्मत कराई गई थी।
- जहांगीराबाद, जिंसी चौराहा, पुल बोगदा में भी सड़कें खस्ता हाल है।
- लिंक रोड नंबर-3 पर भी सड़क की पूरी सरफेस उखड़ गई है।
- होशंगाबाद रोड और बैरागढ़ रोड पर बीआरटीएस कॉरिडोर की सड़क उखड़ने गई है।
- बावड़ियाकलां, सलैया, लहारपुर, कटारा, करोंद, छोला के हाल भी ठीक नहीं है।
रेस्टोरेशन में लापरवाही बरती गई
पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने बताया, पीडब्ल्यूडी की अधिकांश सड़कों की हालत ठीक है। कोलार और हमीदिया रोड की हालत जरूर खराब है। नगर निगम ने यहां पर पानी और सीवेज लाइन बिछाई गई है। इसके रेस्टोरेशन में लापरवाही बरती गई। बारिश थमने के बाद सड़कें ठीक कराएंगे।
विपक्ष ने विशेष मीटिंग बुलाने की मांग उठाई
बारिश के कारण जर्जर हुई सड़कों को लेकर विपक्ष को ‘शहर सरकार’ को घेरने का मुद्दा मिल गया है। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी समेत कांग्रेसी पार्षदों ने निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी से मांग की है कि वे विशेष मीटिंग बुलाएं। जिसमें सड़कों पर लेकर चर्चा हो। नेता प्रतिपक्ष जकी ने बताया, राजधानी के हर इलाके की सड़क खस्ताहाल है। इस कारण हर वर्ग परेशान हो हरा है। इन्हें तुरंत सुधारा जाना चाहिए। वरना सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
सड़कों की वजह से बंद हो चुका CPA
राजधानी में नगर निगम की 3879 किमी, पीडब्ल्यूडी की 531 किमी, बीडीए की 150 किमी और CPA (राजधानी परियोजना प्रशासन) की 132 किमी सड़कें हैं। सीपीए इसी साल 31 मार्च को बंद हो चुका है और इसकी सड़कें पीडब्ल्यूडी को सौंपी गई है। सीपीए के बंद होने की वजह भी खराब सड़कें हैं। पिछले साल सड़कों की स्थिति की समीक्षा करते समय CM शिवराज सिंह चौहान ने इसे बंद करने के निर्देश दे दिए थे। करीब छह महीने की लंबी प्रोसेस के बाद सीपीए हमेशा के लिए बंद कर दिया गया।