एसडीएम सिकरवार ने अपने और पत्नी के नाम से जमीन खरीदी, पूर्व विधायक ने आरोप लगाए

पूर्व विधायक कटारे ने अटेर-भिंड एसडीएम पर लगाए गंभीर आरोप, नियम विरुद्व जमीन खरीदी का आरोप भिंड(नप्र)। अटेर-भिंड एसडीएम उदय सिंह सिकरवार ने अटेर के खैराट गांव में अपने और पत्नी सीमा देवी सिकरवार के नाम से सात बीघा पांच बिश्वा जमीन खरीदी है। इस जमीन को लेकर अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पूर्व विधायक कटारे ने अटेर-भिंड एसडीएम पर लगाए गंभीर आरोप, नियम विरुद्व जमीन खरीदी का आरोप

भिंड(नप्र)। अटेर-भिंड एसडीएम उदय सिंह सिकरवार ने अटेर के खैराट गांव में अपने और पत्नी सीमा देवी सिकरवार के नाम से सात बीघा पांच बिश्वा जमीन खरीदी है। इस जमीन को लेकर अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कटारे ने कहा कि अटल प्रोग्रेस-वे प्रस्तावित होने से एसडीएम ने अपने और पत्नी के नाम से किसानों की जमीन को खरीदा है। कटारे ने आरोप लगाया कि इसके लिए एसडीएम ने विभाग से या कलेक्टर से कोई परमिशन नहीं ली है। उन्होंने इस मामले को लेकर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया से भी पत्रकारों के माध्यम से कई सवाल पूछे हैं।

सात बीघा से ज्यादा जमीन क्रय की गईः

अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने जानकारी उपलब्ध कराते हुए पत्रकारों को बताया कि खैराट गांव में एसडीएम उदय सिंह सिकरवार ने पांच सर्वे नंबर में तीन बीघा पांच विश्वा जमीन क्रय की है। उनकी पत्नी सीमा देवी सिकरवार के नाम से तीन सर्वे नंबर में चार बीघा जमीन क्रय की गई है। दोनों के नाम पर कुल सात बीघा पांच विश्वा जमीन क्रय की गई है। कटारे ने जमीन क्रय करने संबंधी दस्तावेज पत्रकारों को उपलब्ध कराए हैं। कटारे का आरोप है एसडीएम ने यह जमीन पदीय कर्तव्यों का दुरुपयोग कर किसानों को गुमराह कर खरीदी है। पूर्व विधायक कटारे के इन आरोपों पर एसडीएम सिकरवार का कहना है जमीन खरीदी के लिए किसी पर दबाव नहीं बनाया गया है। रिश्तेदारों से जमीन खरीदी है।

इन तारीखों में पंजीकृत किए विक्रय-क्रय पत्रः

पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने पत्रकारों को एसडीएम सिकरवार और उनकी पत्नी के नाम से क्रय की गई जमीन की रजिस्ट्री की कापी भी उपलब्ध कराई हैं। उपलब्ध कराई गई कापी के मुताबिक एसडीएम उदय सिंह सिकरवार के नाम 22 जून 2021 और 17 मई 2021 को जमीन के दो क्रय पत्र पंजीकृत किए गए हैं। एसडीएम की पत्नी के नाम से 18 फरवरी 2021 को क्रय पत्र पंजीकृत कराए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *