कार्मल, रामश्री व सेंट जोसेफ स्कूल को लौटानी पड़ी अवैध फीस, दो-दो लाख का जुर्माना भी

कार्मल, रामश्री व सेंट जोसेफ स्कूल को लौटानी पड़ी अवैध फीस, दो-दो लाख का जुर्माना भी
कार्मल कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल फालका बाजार ने नर्सरी में 20.8 फीसद अधिक और एलकेजी, यूकेजी में 10.3 फीसद फीस वृद्धि की जिस पर स्कूल को अब नौ लाख नौ हजार 600 रुपये लौटाने पड़े। सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल पिपरोली ने कक्षा पांचवीं में 10.19 फीसद फीस वृद्धि की, स्कूल को दो लाख 64 हजार 82 रुपये लौटाने पड़े।
  1. बच्चों से नियम विरुद्ध वसूली फीस जिला प्रशासन ने वापस कराई
  2. नईदुनिया ने स्कूलों की मनमानी के खिलाफ चलाया था अभियान
  3. स्कूलों को अधिक फीस के साथ-साथ दो-दो लाख रुपये का जुर्माना भी देना पड़ा

 ग्वालियर: नियमों के खिलाफ जाकर अभिभावकों के साथ ठगी करने वाले शहर के तीन बड़े स्कूलों को जिला प्रशासन ने बड़ा झटका दिया है। शैक्षणिक सत्र में शहर के तीन स्कूल कार्मल कान्वेंट, सेंट जोसेफ और रामश्री किड्स के प्रबंधन ने 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि फीस में कर दी थी जिसका खुलासा प्रशासन की जांच में हुआ था। इन स्कूलों को अधिक फीस के साथ-साथ दो-दो लाख रुपये का जुर्माना भी देना पड़ा है।

कार्मल कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल फालका बाजार ने नर्सरी में 20.8 फीसद अधिक और एलकेजी, यूकेजी में 10.3 फीसद फीस वृद्धि की जिस पर स्कूल को अब नौ लाख नौ हजार 600 रुपये लौटाने पड़े। सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल पिपरोली ने कक्षा पांचवीं में 10.19 फीसद फीस वृद्धि की, स्कूल को दो लाख 64 हजार 82 रुपये लौटाने पड़े। इसी तरह रामश्री किड्स स्कूल हरीशंकरपुरम ने नर्सरी से कक्षा दो तक 10.29 फीसद फीस वृद्धि की जिसे तीन लाख 47 हजार 553 रुपये लौटाने पड़े।

बता दें कि ” ….. ने सबसे पहले स्कूलों में फीस को लेकर मनमानी से लेकर किताब-ड्रेस में मनमानी का खुलासा किया था जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों की नींद खुली और बड़े स्तर पर पड़ताल कराना पड़ी।

प्रशासन ने एसडीएम स्तर के अधिकारियों को मैदान में उतारा, जिसके बाद स्कूलों की परतें खुलती चलीं गईं। प्राथमिक पड़ताल के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टर के आदेश पर 35 स्कूलों को नोटिस जारी कर खामियों पर जवाब देने के लिए कहा था। स्कूलों की ओर से जवाब आया और फाइनल रिपोर्ट बनी।

रिपोर्ट दबा दी गई, इसके बाद ” …. ने 19 मई रविवार के अंक में “स्कूलों की मनमानी जारी, जांच की निकली हवा” शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसको लेकर कलेक्टर रुचिका चौहान ने संज्ञान लिया और कार्रवाई आदेश जारी किया।

जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने बताया कि शहर के कार्मल कान्वेंट स्कूल फालका बाजार, रामश्री किड्स स्कूल हरिशंकरपुरम और सेंट जोसेफ स्कूल पिपरौली द्वारा पिछले शैक्षणिक सत्र की तुलना में मौजूदा शैक्षणिक सत्र में मनमाने ढंग से 10 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि कर दी थी।

इन विद्यालयों ने फीस वृद्धि के संबंध में जिला समिति को कोई सूचना नहीं दी गई थी। इस अनियमितता को संज्ञान में लेकर जिला समिति द्वारा इन तीनों विद्यालयों को बढ़ी हुई फीस के अंतर की राशि विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के खाते में आनलाइन ट्रांसफर करने के आदेश दिए थे।

साथ ही तीनों विद्यालयों पर मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) नियमों के तहत दो-दो लाख रुपये का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है। इन विद्यालयों से बढ़ी हुई फीस वापस कराने के साथ-साथ अर्थदंड वसूल कराकर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय के खाते में जमा करा दिया गया है।

जिन स्कूलों ने दस फीसद से अधिक फीस से वृद्वि की थी उनकी जांच के बाद बढ़ी हुई फीस वापस कराई गई है और दो दो लाख का जुर्माना लगाया गया है। स्कूलों की निगरानी को लेकर शिक्षा विभाग को निर्देशित भी किया गया है।

-रुचिका चौहान, कलेक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *