शैंकी सिकरवार आत्महत्या कांड … एडीजीपी ने रिटायर्ड डीएसपी व उसकी पत्नी पर रखा 10-10 हजार रुपए का ईनाम

मुरैना में के बहुचर्चित यतेन्द्र उर्फ शैंकी सिकरवार आत्महत्या कांड के मुख्य आरोपी रिटायर्ड डीएसपी महेन्द्र शर्मा व उसकी समाज सेविका पत्नी ममता शर्मा का पता बताने वाले को 10-10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा कर दी है। दोनों पति-पत्नी फरार चल रहे हैं। उधर शैंकी सिकरवार की तरफ से क्षत्रिय महासभा ने पुलिस पर दबाव बनाना शुरु कर दिया है।

यतेन्द्र उर्फ शैंकी सिकरवार के यहां हर दिन लोगों का तांता लगा हुआ है। क्षत्रिय महासभा अब इस मामले में मोर्चा सम्हाल लिया है। महासभा ने कुछ दिन पहले दोनों आरोपी पति-पत्नी महेन्द्र शर्मा व ममता शर्मा की गिरफ्तारी के लिए एडीजीपी राजेश चावला को ज्ञापन सौंपा था तथा आन्दोलन करने की चेतावनी दी थी। उसके बावजूद जब दोनों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कैंडल मार्च निकाला था। कैंडल मार्च में सुमावली विधायक नीटू सिकरवार ने भी पुलिस को सख्ती भरे लहले में चेतावनी दी थी कि अगर दोनों फरार पति-पत्नी को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र आन्दोलन हो सकता है। मामले को बिगड़ता देख एडीजीपी राजेश चावला ने दोनों पति-पत्नी के ऊपर 10-10 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है।

शैंकी सिकरवार
शैंकी सिकरवार

मामला संक्षेप में
यतेन्द्र उर्फ सैंकी सिकरवार ने अपने ट्रांसपोर्ट कार्यालय में कट्‌टे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें ग्वालियर निवासी रिडायर्ड डीएसपी महेन्द्र शर्मा व उनकी समाज सेविका पत्नी ममता शर्मा द्वारा उसे ब्लेकमेल करने व उससे 20 लाख रुपए की अवैध मांग करने का आरोप लगाया था। इसके बाद परिजनों ने सिविल लाइन थाने नें उपरोक्त दोनों पति-पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया था। इस घटना को तीन दिन बीत चुके हैं। बावजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *