केपी के लेटर बम पर सिंधिया ने तोड़ी चुप्पी … कहा- वे परिवार के सदस्य, सभी को मिलकर काम करना चाहिए, मिलन की कमी अब पूरी होगी

ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना सांसद केपी यादव के लेटर बम पर 6 दिन बाद चुप्पी तोड़ी है। सिंधिया ने कहा है कि केपी भी मेरे परिवार के सदस्य हैं। भाजपा का हर कार्यकर्ता परिवार का सदस्य है। सभी को साथ मिलकर काम करना चाहिए। मिलन की जाे कमी रह गई है, उसे भी पूरी कर लेना चाहिए। साथ ही, कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जेपी नड्‌ढा से हमें जो जिम्मेदारी मिली है, उसे पूरा करना है।

6 दिन पहले आया था केपी का लेटर बम
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले गुना-शिवपुरी क्षेत्र के सांसद कृष्णपाल सिंह यादव ने लेटर बम फोड़ा था। उनका BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌ढा को भेजा गया एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने उपेक्षा और साइडलाइन करने का आरोप लगाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से दर्द बयां किया था। उन्होंने लेटर में बताया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक पार्टी का माहौल बिगाड़ रहे हैं। उन्होंने सिंधिया समर्थक मंत्रियों पर गुटबाजी और भेदभाव करने का आरोप लगाया था।।

यह चिट्‌ठी सार्वजनिक होने के बाद पार्टी में गुटबाजी का मामला गरमा गया था। सांसद यादव ने कहा कि सिंधिया समर्थकों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में मेरी और भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है। उन्हें कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जाता। प्रोटोकॉल के अनुसार उद्घाटन, लोकार्पण कार्यक्रम की शिलापटि्टका पर भी जगह नहीं दी जा रही। कई ऐसे काम होते हैं, जिन्हें उनके प्रयासों से मंजूरी मिली है। उसका श्रेय भी वह सिंधिया समर्थक उनको नहीं देते हैं।

पोस्टर और बैनरों से किया गायब
चिट्‌ठी में लिखा था कि पार्टी कार्यक्रमों के संदर्भ में पोस्टर, बैनरों को लगाते समय भी प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाता। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी स्थान नहीं दिया जाता। उन्होंने लिखा कि सिंधिया समर्थक मंत्री पार्टी सिद्धांतों के विपरीत काम कर रहे हैं। उन्होंने समन्वय स्थापित करने की मांग की है। इस लेटर बम को फोड़ने के बाद केपी यादव ने मीडिया से दूरी बना ली थी। छह दिन में किसी भी मीडिया में उनका दूसरा बयान नहीं आया है।

अब सिंधिया ने दूर किया भेदभाव
गुरुवार को सिंधिया जब ग्वालियर पहुंचे। सिंधिया ने सधी भाषा में जवाब दिया है। उनका कहना है कि हां, यह बात मुझे पता लगी है। केपी भी मेरे परिवार के सदस्य हैं। हर कार्यकर्ता चाहे, वह प्रभारी मंत्री हो या बूथ विस्तारक सभी एक परिवार हैं। जो मिलन की कमियां रह गई हैं, वह भी अब पूरी हो जाना चाहिए।

सिंधिया के सामने सब्जी व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
हजीरा मंडी से हटाकर इंटक मैदान की नई सब्जी मंडी में भेजे गए सब्जी विक्रेताओं ने कांग्रेस के नेतृत्व में मोती महल पहुंचकर प्रदर्शन किया। कारोबारियों ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एक बुजुर्ग मां ने सिंधिया से नाराजगी भी व्यक्त की। जिस पर सिंधिया ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह किसी हालत में उनका नुकसान नहीं होने देंगे। सिंधिया ने 13 दिन से विस्थापन का विरोध कर रहे व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि एक हफ्ते के अंदर नई मंडी में व्यापारियों की मांगी गई व्यवस्थाएं मुहैया करा दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *