श्योपुर में सामान्य वनमंडल के 192 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बनेगी माधवराव सिंधिया सेंक्चुरी
रणथंभाैर से श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क होते हुए शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क तक टाइगर (बाघ) कॉरिडोर प्रस्तावित किया गया है जिसे पूरा करने के लिए अब सामान्य वन मंडल के क्षेत्र में माधवराव सिंधिया के नाम से सेंक्चुरी बनाई जाएगी। इसका प्रस्ताव शासन स्तर से मंजूर हाे गया है और अनुमति के लिए जिला योजना समिति की बैठक के लिए भेजा गया है।
राजस्थान के सवाई-माधाेपुर स्थित रणथंभाैर टाइगर सेंक्चुरी से लेकर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क होते हुए शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क तक 175 किमी लंबा टाइगर कॉरिडोर बनाया जाना है। इसकी मंजूरी भी मिल चुकी है और जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। चूंकि रणथम्भौर और कूनो नेशनल पार्क के बीच 2900 वर्ग किमी क्षेत्र में सामान्य वन मंडल के जंगल हैं।
ऐसे में यहां लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने के लिए मानपुर क्षेत्र के रामबाड़ी से लेकर बुढ़ेरा तक 192 वर्ग किमी के क्षेत्रफल में माधवराव सिंधिया सेंक्चुरी बनाने का प्रस्ताव सरकार ने मंजूर किया है। इसकी अनुमति के लिए उक्त प्रस्ताव जिला योजना समिति को भेजा गया है। आगामी समय में जब भी जियोस की बैठक होगी तब उक्त प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के साथ इस सेंक्चुरी का काम शुरू हो जाएगा।
जिला योजना समिति से मांगी है अनुमति
टाइगर कॉरिडोर को पूरा करने के लिए माधवराव सिंधिया सेंक्चुरी का प्रस्ताव शासन स्तर से मंजूर किया गया है। इसकी अनुमति जजिला योजना समिति से मांगी गई है। इसका क्षेत्रफल 192 वर्ग किमी रहेगा।
-सीएस चौहान, डीएफओ, सामान्य वन मंडल श्योपुर