Liquor Maifa Gang War Indore: गांधीनगर में हाथ पैर तोड़ने वाले सींडिकेट गोलीकांड के पांच आरोपित गिरफ्तार

इंदौर,Liquor Maifa Gang War Indore। शराब माफियाओं के सींडिकेट ऑफिस में गोलीकांड में नया मोड़ आ गया है। गांधीनगर थाना पुलिस ने अर्जुन ठाकुर गुट के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर गैंगस्टर सतीश भाऊ के साले और चिंटू ठाकुर गुट के युवकों को पीटने का आरोप है। ठाकुर और भाऊ गोलियां चलाने के आरोप में विजय नगर थाना में बंद है।

गांधी नगर थाना टीआइ संतोषसिंह यादव के मुताबिक सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर गुट ने विजय नगर स्थित सींडिकेट ऑफिस में शराब कारोबारी अर्जुन ठाकुर (पाटनीपुरा) पर गोलियां चलाई थी। लेकिन इसके पूर्व उनके सहयोगी गौरव, बाबू को गांधीनगर स्थित वाइन शॉप पर अर्जुन ठाकुर के सहयोगियों ने जमकर पीटा था। मामले में तीन दिन बाद एफआइआर हुई और गुरुवार रात वाइन शॉप कर काम करने सोनू, मोनू, रोहित सहित पांच को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि मोहित सहित कुछ फरार है।

अर्जुन ने लगाया शराब कारोबारियों पर साजिश का आरोप

मामले में अभी तक अर्जुन ठाकुर जानलेवा हमले का फरियादी था। उसकी शिकायत पर ही सतीश मराठा उर्फ सतीश भाऊ, चिंटू ठाकुर उर्फ हितेंद्र, रितेश करोसिया, हेमू ठाकुर, मोनू, लोकेश, पप्पू, सुजीत सहित अन्य आरोपित बने हैं। अर्जुन ने बड़े शराब कारोबारियों पर भी साजिश का आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस ने बाद में अर्जुन पर ही आरोप लगा दिया। अर्जुन की गांधी नगर में शराब दुकान है। आरोपित उस दुकान पर ही कब्जा लेने आए थे। यहां कहासुनी के बाद अर्जुन के पिता विरेंद्रसिंह की तस्वीर फेंकने पर विवाद हुआ और बात बढ़ गई। बाद में सींडिकेट ऑफिस में समझौता करने एकत्र हुए और गोलियां चल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *