वेंटिलेटर पर एयर होस्टेस, मेल स्टाफ ने किया यौन उत्पीड़न !
वेंटिलेटर पर एयर होस्टेस, मेल स्टाफ ने किया यौन उत्पीड़न… महिला के आरोप से गुरुग्राम के नामी अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल
गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती एक एयर होस्टेस ने अस्पताल के मेल स्टाफ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि वेंटिलेटर पर होने के दौरान उसके साथ यह घटना हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पीड़िता पश्चिम बंगाल से है और ट्रेनिंग के लिए गुरुग्राम आई थी. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को पूरा सहयोग करने का दावा किया है.
हरियाणा के गुरुग्राम में एक निजी अस्पताल से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां इलाज कराने आई एक एयर होस्टेस ने अस्पताल के मेल स्टाफ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. पीड़ित एयर होस्टेस का आरोप है कि जिस वक्त वह वेंटिलेटर पर थी उस दौरान अस्पताल के एक मेल स्टाफ ने उसके प्राइवेट पार्ट को छुआ था.
इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने जांच चलने की बात कही है. अस्पताल की ओर से एक लेटर भी जारी किया गया है, जिसमें उनका कहना है कि पुलिस का पूरा सहयोग किया जा रहा है. अभी कोई आरोप साबित नहीं हुआ है. सीसीटीवी फुटेज महैया कराए गए हैं. गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने कोर्ट में दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टीम अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
वेंटिलेटर पर थी एयर होस्टेसपीड़ित एयर होस्टेस के मुताबिक, जिस वक्त उसके साथ गंदी हरकत की गई, उस दौरान वह वेंटिलेटर पर अर्ध बेहोशी की हालात में थी, लेकिन उसे सब महसूस हो रहा था. वह इसका विरोध नहीं कर सकी. डिस्चार्ज होने के बाद उसने इसकी जानकारी अपने पति को दी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिस अस्पताल के मेल स्टाफ पर महिला ने आरोप लगाया है, वह काफी नामचीन हॉस्पिटल है.
ट्रेनिंग के लिए आई थी गुरुग्रामपश्चिम बंगाल की रहने वाली 46 वर्षीय पीड़ित एयर होस्टेस की शिकायत के मुताबिक, वह एक एयरलाइंस कंपनी में जॉब करती है. कंपनी की ओर से ट्रेनिंग के सिलसिले में वह गुरुग्राम आई हुई थी. वह शहर के एक फाइव स्टार होटल में ठहरी थी. वहां स्विमिंग पुल में नहाते समय उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई. इलाज के लिए वह 5 अप्रैल को गुरुग्राम के नामी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हुई.
आरोप- मेल स्टाफ ने किया यौन उत्पीड़नआरोप है कि 6 अप्रैल को वह वेंटिलेटर पर अर्ध बेहोशी की हालत में थी. इसी बीच एक मेल स्टाफ ने उसके प्राइवेट पार्ट को छुआ. इस दौरान मेल स्टाफ के साथ दो महिला स्टाफ भी मौजूद थीं. आरोप है कि बेहोशी होने के कारण वह उसका विरोध नहीं कर सकी. 13 अप्रैल को वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुई. उसने पूरी घटना अपनी पति को बताई. उसके बाद उन्होंने लीगल एडवाइजर के साथ इसकी शिकायत पुलिस से की.
पुलिस के अधिकारी का कहना है कि महिला की शिकायत के बाद सोमवार को सदर थाने में अस्पताल के अज्ञात स्टाफ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. कोर्ट में पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है.