Indian Railway का निजीकरण नहीं होगा, सरकार के पास ही रहेगा: Piyush Goyal
रेल मंत्री पीयूष गोयल (Indian Railway Privatization) ने कहा कि भारतीय रेलवे को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए एक राष्ट्रीय रेल योजना-2030 बनाई गई है. रेलवे का निजीकरण नहीं होगा.
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railway) के निजीकरण को लेकर सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि इसका निजीकरण नहीं किया जाएगा और यह हमेशा सरकार के पास ही रहेगा. लोक सभा में रेल मंत्रालय के 2021-22 के डिमांड्स फॉर ग्रांट पर गोयल ने कहा कि यह हमारा प्रयास है कि भारतीय रेलवे देश के भावी विकास का इंजन बने.
रेलवे सरकार के पास ही रहेगा
रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा, चाहे अर्थव्यवस्था हो, यात्रियों की सुविधा हो या कोई अन्य क्षेत्र हो- सरकार संवेदनशीलता के साथ सभी की मांगों को सुन रही है और उनकी आवश्यकताओं को समझ रही है. मंत्री ने कहा कि कई नेताओं और सांसदों ने आरोप लगाया है कि हम भारतीय रेलवे का कॉर्पोरेटकरण कर रहे हैं और हम भारतीय रेलवे में विनिवेश कर रहे हैं. गोयल ने कहा, ‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारतीय रेलवे का निजीकरण (Indian Railway Privatization) नहीं किया जाएगा और यह सरकार के पास ही रहेगा. यह भारत सरकार की संपत्ति है.’
पूंजी निवेश का विरोध क्यों?
रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने यह भी कहा कि सड़कें भी सरकार की संपत्ति हैं, लेकिन क्या कोई कहता है कि सड़कों पर केवल सरकारी वाहन ही चलेंगे. उन्होंने कहा, ‘क्या रेलवे लाइन में पूंजी निवेश की कोशिश नहीं की जानी चाहिए? जब निजी निवेश की बात आती है, तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा, अधिक बेहतर सेवाएं और बेहतर माल ढुलाई सेवाएं प्रदान करने के लिए रेलवे पटरियों पर सरकारी और निजी वाहनों को भी चलना चाहिए.
राष्ट्रीय रेल योजना-2030 तैयार
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय रेलवे को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए एक राष्ट्रीय रेल योजना-2030 बनाई गई है. उन्होंने कहा कि रेलवे ने 68 परियोजनाओं को महत्वपूर्ण श्रेणी में रखा है, 58 परियोजनाओं को महत्वपूर्ण श्रेणी के दूसरे चरण में रखा गया है.