PM Modi के मुख्य सलाहकार पी.के. सिन्हा ने दिया इस्तीफा
पीएमओ में मुख्य सलाहकार पीके सिन्हा ने व्यक्तिगत आधार पर पीएमओ से इस्तीफा दे दिया है. 2019 में उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का मुख्य सलाहकार बनाया गया था
नई दिल्ली: पीएमओ के मुख्य सलाहकार पीके सिन्हा ने व्यक्तिगत आधार पर इस्तीफा दे दिया है. रिपोर्ट्स का कहना है कि पीएम मोदी के मुख्य सलाहकार ने सोमवार को ही अपना इस्तीफा सौप दिया है. हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय से ये दूसरी विदाई है.
सितंबर 2019 को बनाए गए थे मुख्य सलाहकार
पूर्व कैबिनेट सचिव और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में मुख्य सलाहकार पी.के. सिन्हा ने व्यक्तिगत आधार पर अपनी हाई प्रोफाइल पोस्ट से इस्तीफा दिया है. बता दें, सितंबर 2019 सिन्हा को पीएम मोदी का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया था.
2019 चुनाव के बाद हुए थे नियुक्त
पीके सिन्हा (PK Sinha) को उन्हें 2019 के संसदीय चुनाव के बाद पीएमओ में नियुक्त किया गया था. इससे पहले, उन्होंने कैबिनेट सचिव के रूप में कार्य किया और इससे पहले केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव थे. पीके सिन्हा उत्तर प्रदेश कैडर के 1977-बैच के एक IAS अधिकारी हैं.
पीएमओ से उनका इस्तीफा दूसरा हाई-प्रोफाइल निकास है. इससे पहले, पीएम के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने पिछले लोकसभा चुनाव के बाद इस्तीफा दे दिया था.
पीके सिन्हा को जानिए
30 अगस्त, 2019 को सिन्हा को प्रधानमंत्री कार्यालय में स्पेशल ड्यूटी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था. इसके बाद 11 सितंबर 2019 को उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के मुख्य सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था.
सिन्हा ने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार दोनों में कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है, जैसे प्रधान सचिव (सिंचाई), वाराणसी मंडल के आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निवेश आयुक्त, ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त सीईओ, उत्तर के अतिरिक्त निवासी आयुक्त उत्तर प्रदेश, आगरा और जौनपुर के जिलों के जिलाधिकारी, उत्तरांचल विकास प्राधिकरण के सचिव और उत्तर प्रदेश सरकार में मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में उन्होंने सेवा दी है.
पीके सिन्हा भारत के कैबिनेट सचिव, केंद्रीय ऊर्जा सचिव, संघ के रूप में शिपिंग सचिव, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार, भारत सरकार में युवा मामले और खेल मंत्रालय में संयुक्त सचिव रहे हैं. सिन्हा को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा 29 मई 2015 को भारत का कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया था.