भोपाल और इंदौर में कल से नाइट कर्फ्यू, कोरोना के मामले बढ़ने पर प्रशासन ने उठाया कदम
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. भोपाल और इंदौर में बुधवार से नाईट कर्फ्यू लगाया जाएगा. महाराष्ट्र से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग जारी रहेगी. उन्हें एक हफ्ते तक आइसोलेशन में भी रहना पड़ेगा. प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात्रि 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेगा. इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद रहेगा. सूत्रों के मुताबिक अगर इन इलाकों में स्थिति खराब होती है तो यहां भी लॉकडाउन लग सकता है.
मध्य प्रदेश में अब तक 269,391 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 797 नए केस आए हैं. अब तक इस वायरस से 3,890 लोगों की जान जा चुकी है. इस वायरस से अब तक 260,477 लोग ठीक हो चुके हैं. 510 लोग पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं. अब तक 5024 नए एक्टिव केस हैं.
महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के मामले 2,329,464 हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 15051 मामले सामने आए हैं. अब तक 52,909 लोगों की जान जा चुकी है. अब तक कुल 2,144,743 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में एक्टिव मामले 131,812 हैं.