मथुरा: अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भांडाफोड़, दो आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही कई बंदूकें भी जब्त

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से असलम और आमिर नाम के दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ (Two Accused Arrested) लिया.

यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) को देखते हुए पुलिस-प्रशासन काफी मुस्तैद है. पुलिस ने मथुरा में एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ (Illegal Weapons Factory Busted) किया है. पुलिस ने एक अभियान के तहत इस फैक्ट्री को ढूंढ निकाला. यहां अवैध तरीके से हथियार बनाए जा रहे थे. एसपी देहात शिरीष चंद्रा ने कहा कि पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार अवैध शराब की तस्करी करने वालों और अवैध हथियार बनाने वालों पर शिकंजा सक रही है. इन्हें पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है

मथुरा पुलिस ने राजस्थान के बॉर्डर से सटे बरसाना के एक गांव में छापा (Mathura Police Raid on Police) मारा था, जिसके बाद अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से पुलिस ने असलम और आमिर नाम के दो लोगों गिरफ्तार(Two People Arrested)  किया है. वहीं उनके पास से 12 बोर की एक तैयार बंदूक और दो 315 बोर के तमंचे समेत कई अधबने हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में हथियार बनाने वाले औजार और कच्चा माल भी बरामद किया है.

कोर्ट में होगी आरोपियों की पेशी

एसपी शिरीष चंद्रा ने कहा कि असलम और आमिर नाम के दोनों आरोपियों को पहले अदालत में पेश किया जाएगा, उसके बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा. जैसे-जैसे पंचात चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे की पुलिस की सख्ती काफी बढ़ती जा रही है. एक दिन पहले ही पुलिस ने प्रतापगढ़ में एक अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भी भांडाफोड़ किया था. पुलिस ने कुंडा सर्किल के पीएस हथिगवां गांव से 10 करोड़ से ज्यादा कीमत का शराब पैकेजिंग का सामान भी जब्त किया था.

अवैध शराब की फैक्ट्री का हुआ था भांडाफोड़

पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाली एक यूनिट में छापेमारी की थी. यूनिट से ड्रमों में करीब 50,000 लीटर शराब, लाखों बार कोड, बॉटलिंग के औजार, खाली बोतलें, फ्लेवरिंग एजेंट और लाखों अवैध बोतलें बरामद की गईं. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को भी गिरफ्तार किया, जिनमें 4 महिलाएं भी शामिल थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *