दुनिया में जारी है कोरोना वैक्सीनेशन, भारत समेत इन टॉप 10 देशों में सबसे ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन
दुनियाभर में कोरोना को काबू में करने के लिए लोगों को वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) लगाई जा रही है. ऐसे में आइए उन टॉप 10 देशों के बारे में जाना जाए, जहां सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ है.
दुनियाभर में कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है. अब तक दुनियाभर में 64 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसके अलावा अमेरिका, भारत, ब्रिटेन, चीन जैसे मुल्कों में वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाया जा रहा है, ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके. ऐसे में आइए आपको बताते हैं, उन टॉप 10 देशों के बारे में जहां सबसे अधिक संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.
कोरोनावायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में अमेरिका शीर्ष पर है. इस कारण राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन तेजी से लोगों को वैक्सीन लगाने में जुटा हुआ है. अभी तक अमेरिका में 16.16 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. दुनिया में सबसे अधिक संख्या में वैक्सीन अमेरिका में लगाई गई है.
वैक्सीनेशन के मामले दूसरे नंबर चीन काबिज है. दिसंबर 2019 में चीन से ही कोरोना की शुरुआत हुई और देखते ही देखते ये दुनिया के अन्य हिस्सों तक पहुंच गया. वहीं, चीन ने अब तक 13.38 करोड़ की आबादी को वैक्सीन लगाई है.
भारत में कोरोनावायरस एक बार फिर तेजी से अपने पांव पसारने में जुटा हुआ है. ऐसे में भारत सरकार लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीनेट करने में जुटी हुई है. भारत में अब तक 7.59 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इस तरह वैक्सीनेशन के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है.
दुनिया में वैक्सीन लगाने के लिए सबसे पहले मंजूरी देने वाला देश ब्रिटेन वैक्सीनेशन के मामले में चौथे स्थान पर है. यहां 3.66 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक लंबे लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने का प्लान तैयार किया है.
वायरस के नए वेरिएंट से जूझ रहा ब्राजील वैक्सीनेशन की लिस्ट में पांचवे स्थान पर है. देश में 2.09 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है. यहां बड़े पैमाने पर लोग वायरस की चपेट में आए हैं. देश के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो पर कोरोना से ठीक तरह से नहीं निपटने का आरोप लग रहा है.
तुर्की में 1.66 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, ऐसे में वह वैक्सीनेशन के मामले में छठे स्थान पर है. यूरोप और एशिया के बीच में स्थित इस मुल्क में 34 लाख से अधिक लोग वायरस की चपेट में आए हैं और 32 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है.
यूरोपीय देश जर्मनी में फिर से कोरोना प्रतिबंधों को लागू किया गया है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके. वहीं, दूसरी ओर सरकार तेजी से लोगों को वैक्सीन लगाने का काम कर रही है. अभी तक देश में 1.43 करोड़ लोगों को वैक्सीन डोज दी गई है. इस तरह वह वैक्सीनेशन के मामले में सातवें स्थान पर है.
वैक्सीन के हलाल होने को लेकर इंडोनेशिया में काफी बवाल मचा था. हालांकि, बाद में इस्लामिक अधिकारियों से वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी मिली. इसके बाद 1.22 करोड़ इंडोनेशियाई नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई है. वैक्सीनेशन के मामले में इंडोनेशिया आठवें स्थान पर है.
फ्रांस की सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों से खासा परेशान हो उठी है. इस कारण वह नए प्रतिबंधों को लागू करने का विचार कर रही है. वहीं, सरकार बड़े पैमाने पर लोगों को वैक्सीन भी लगा रही है. फ्रांस में 1.21 करोड़ लोगों को वैक्सीन डोज दी गई है. इस तरह ये यूरोपीय मुल्क वैक्सीनेसन के मामले नौवें स्थान पर काबिज है.
वैक्सीनेशन के मामले में रूस 10वें स्थान पर है, जहां 1.20 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. व्लादिमीर पुतिन की सरकार कोरोना से निपटने के लिए सख्त कदम उठा रही है. साथ ही नागरिकों को वैक्सीनेट करने का काम भी जारी है.