हिंसा में बदला बारां जिले का मामूली सा विवाद, प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया, इंटरनेट सेवा भी निलंबित
राजस्थान के बारां जिले के छाबड़ा कस्बे में रविवार को दो युवकों की चाकू घोंपकर हत्या करने के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा के दौरान दर्जनों वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई.
राजस्थान (Rajasthan) के बारां (Baran) जिले के छाबड़ा कस्बे (Chhabra Town) में स्थानीय प्रशासन ने रविवार को सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद इंटरनेट बंद कर के कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है. हिंसा की शुरुआत दो युवकों की हत्या से हुई जिसके बाद कई दर्जन वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ के साथ-साथ आगजनी की गई. पुलिस ने हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. लेकिन हथियारों से लैस अराजक तत्वों ने देर शाम तक कस्बे में उग्र प्रदर्शन जारी रखा. इस दौरान सरकारी वाहनों के साथ ही सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाने के लिए उसमें आग लगा दी गई.
बारां जिले के एसपी विनीत बंसल ने बताया है कि ‘स्थिति बेहद तनावपूर्ण है, भीड़ द्वारा छुटपुट हिंसा अभी जारी है और हम स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं.’ हालांकि, उन्होंने किसी के हताहत होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. अधिकारियों ने बताया है कि कई जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है. कोटा रेंज के डीआईजी रवि गौर समेत कई सीनियर अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने बताया है कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.
तनाव को देखते हुए लगाया कर्फ्यू
बारां जिला प्रशासन ने आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. हर तरफ कस्बे में आग की लपटें और धुंआ नजर आ रहा है. स्थिति की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए बारां जिलाधिकारी राजेंद्र विजय ने तत्काल प्रभाव से छाबड़ा नगर पालिका क्षेत्र में कर्फ्यू लागू कर इंटरनेट को बंद कर दिया है, जो कि अगले आदेश तक जारी रहेगा. कर्फ्यू रविवार शाम 4 बजे से लागू कर दिया गया है. वहीं, कस्बे के तनावपूर्ण हालात से निपटने के लिए भारी पुलिस मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
जानें क्या है, मामला
इस मामले की शुरुआत एक फल खरीदे जाने की घटना से हुई. अहमदपुरा के रहने वाले कमल सिंह की फल खरीदने के दौरान किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद दूसरे पक्ष ने धारदार चाकू निकालकर हमला कर दिया. वहां मौजूद दुकानदारों ने बीच-बचाव किया, लेकिन इसी बीच दो लोग घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तीन युवकों से पूछताछ कर उन्हें हिरासत में ले लिया. लेकिन इसी बीच दूसरे समुदाय के लोग भी थाने पहुंच गए. दोनों पक्षों के लोगों के एक दूसरे के सामने आते ही पथराव शुरू हो गया. इसके बाद अराजक तत्वों ने पास ही खड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी में तोड़-फोड़ की.