UP Corona Deaths: आगरा के अस्पतालों में ऑक्सीजन ख़त्म होने से दर्जनों लोगों की मौत, कहा- अपने मरीजों को कहीं और ले जाओ

रिपोर्ट के मुताबिक आगरा के छह बड़े अस्पतालों में आक्सीजन ख़त्म हो जाने से बीते 24 घंटों में दर्जनों कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.

यूपी की योगी सरकार (UP Corona Update) के तमाम दावों के बावजूद आगरा (Agra Corona Deaths) के अस्पतालों में सोमवार रात से लेकर मंगलवार रात के बीच अलग-अलग अस्पतालों में ऑक्सीजन ख़त्म होने से करीब 11 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. हालत ये थी कि मरीजों के परिजनों से ही ऑक्सीजन सिलिंडर का इंतजाम करने के लिए कहा गया या फिर मरीजों को कहीं और ले जाने के निर्देश दे दिए गए. भगवान टॉकीज के पास स्थित पारस अस्‍पताल और शमसाबाद रोड स्थित उपाध्याय हॉस्पिटल में भी ऑक्सीजन ख़त्म होने के बाद कई मरीजों की मौत का मामला सामने आया है.

हिंदी अखबार हिन्दुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक पारस अस्‍पताल में तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है जबकि उपाध्याय हॉस्पिटल में भी ऑक्सीजन ख़त्म होने के बाद 2 लोगों की मौत हो जाने की खबर है. अस्पतालों ने सोमवार रात से ही परिजनों को बता दिया था कि सिर्फ 12 घंटे की ऑक्सीजन बची है और ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर आ जाएं. हालांकि शहर में ऑक्सीजन की किल्लत होने के चलते कई मरीजों के परिजन इसका इंतजाम नहीं कर पाए. उधर मंडी समिति के नजदीक एपेक्स अस्पताल में भी ऑक्सीजन न मिल पाने के चलते तीन मरीजों की मौत की खबर सामने आई है. मरने वालों में तीनों बुजुर्ग ही शामिल बताए जा रहे हैं. अस्पताल के संचालक डॉ. अरविंद यादव ने इस खबर को सही बताया है.

कई अस्पतालों में संकट जारी

आगरा के ट्रांस यमुना के श्रीकृष्णा अस्पताल में मंगलवार को तीन लोगों की मौत हुई है जबकि एसआर अस्पताल में भी ऑक्सीजन ख़त्म हो चुकी है. आरोग्य हॉस्पिटल सिकंदरा में भी ऑक्सीजन ख़त्म होने का मामला सामने आया है. भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह के पिता सोबरन सिंह कुशवाहा का भी इसी अस्पताल में निधन हुआ लेकिन ये ऑक्सीजन की कमी से हुआ है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से भी ऑक्सीजन की मांग की गई और डीएम से बात की गई थी लेकिन वहां से भी किसी तरह का इंतजाम नहीं हो पाया. सिद्धि विनायक अस्पताल हरीपर्वत में मरीज को लेकर आए हितेंद्र गौतम ने बताया कि ऑक्सीजन ख़त्म होने के चलते उनके बड़े भाई की मौत हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *