UP Panchayat Election Result 2021: शिवपाल यादव के भतीजे अभिषेक 1100 वोटों से आगे, जानिए अब तक का परिणाम

 पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के साथ ही रविवार को उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनावों के लिए मतगणना हो रही है। पहला नतीजा रायबरेली में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि (बीडीसी) पद से आया है। यहां पर पचखरा गुड्डी देवी विजयी हुईं। इन्हेंं कुल 583 मत मिले। इन्होंने 239 वोट पाने वाली अंतिमा को हराया है। ऊंचाहार के हटवा ग्राम सभा में सुमित्रा विजयी ने 690 मत पाकर सरिता देवी को हराया है। इसी तरह निगोहां में प्रधान पद के प्रत्याशी आशीष तिवारी ने जीत दर्ज की है। वहीं चंदौली जिले में प्रधान पद के लिए करीबी संघर्ष में प्रत्याशी ने सिर्फ दो वोट से जीत दर्ज की। चंदौली की चकिया ब्लाक की ग्राम सभा इसहुल का परिणाम सबसे पहले आया। यहां पर प्रधान पद के प्रत्याशी ओमप्रकाश 470 मत प्राप्त कर दो वोट से जीते। उन्होंने निकटतम प्रत्याशी चंदन को हराया। चंदन को 468 मत मिले।

सैफई में जिला पंचायत पद के लिए शिवपाल यादव के भतीजे अभिषेक यादव 1100 वोटों से आगे। इनके अलावा एटा (अलीगढ़) से बद्री प्रसाद, छितपुर (कानपुर) से बाबूलाल कोरी, अटानगर से सुनीता गिरि और बेहटा (लखनऊ) से ललित सिंह विजयी रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में चारों चरणों में ग्राम पंचायत प्रधान के 58,194, ग्राम पंचायत सदस्य के 7,31,813, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 75,808 तथा जिला पंचायत सदस्य के 3,051 पदों के लिए मत डाले गए हैं। इनमें से कुछ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन भी हो चुका है। इससे पहले शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की मतगणना टालने की मांग ठुकरा दी। कोर्ट ने चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने का निर्देश देते हुए कुछ और कड़ी शर्तों के साथ मतगणना जारी रखने की इजाजत दे दी है।

पहला परिणाम दोपहर 12 तक आने की उम्मीद है। वैसे तो बैलेट पेपरों की गिनती का समय शाम को छह बजे तक के लिए निर्धारित है। इसके बाद भी परिणाम देर रात तक भी आने की संभावना है।

फिरोजाबाद के जसराना में एजेंटों की भीड़ को लेकर पुलिस ने जमकर लाठी चलाई। बचने के लिए दौड़े एजेंट। मची अफरा-तफरी। फतेहपुर में मतगणना स्थल पर कोविड प्रोटोकाल तार-तार। सुखदेव इंटर कालेज खागा और चन्द्रदास इंटर कालेज हसवा में जुटी प्रत्याशियों की भीड़। इसी तरह बागपत में मतगणनास्‍थल के बाहर भीड़ ने हंगामा किया तो पुलिस ने खदेड़ दिया।

मेरठ में अव्यवस्थाओं के बीच मतगणना: अव्यवस्था के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई है। कहीं समय से तो कहीं कुछ विलंब से मतगणना का काम शुरू हुआ। कुछ स्थानों पर कोविड जांच के बाद तो कुछ स्थानों पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही एजेंट को अंदर जाने दिया गया। तमाम दावों के बावजूद भारी भीड़ को रोक पाने में पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रहा है। मुजफ्फरनगर में भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ीं। भारी भीड़ कोरोना गाइडलाइन का खुला उल्लंघन कर रही है। बुलंदशहर में एजेंटों की लंबी लाइन देखी जा रही है। सहारनपुर में थर्मल स्कैनिंग के बाद ही एजेंट को अंदर जाने दिया जा रहा है। मेरठ के सरधना में 16 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। इनके स्थान पर दूसरे कर्मियों की ड्यूटी लगाकर मतगणना शुरू कराई गई। सभी स्थानों पर मतपत्रों के बंडल बनाए जा रहे हैं। मतगणनास्थल स्थल की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। डीएम व एसएसपी निरीक्षण कर दिशा निर्देश दे रहे हैं। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।

इटावा जनपद की 471 ग्राम पंचायतों में मतगणना: जनपद की 471 ग्राम पंचायतों में रविवार को सुबह मतगणना शुरू हो गई। कुल 6980 पदों के लिए 7718 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें प्रधान, जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत सदस्य शामिल हैं। सबसे ज्यादा ग्राम प्रधान पद के लिए 4076 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिलाधिकारी श्रुति सिंह व एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने जसवंतनगर के राजकीय बालिका इंटर कालेज व सैफई के अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कालेज में पहुंचकर मतगणना स्थल का जायजा लिया। भरथना में भी मतगणना समय पर शुरू हो गई। कुल आठ ब्लॉकों में मतगणना का कार्य किया जा रहा है। ताखा एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि 42 ग्राम पंचायतों में मतगणना का कार्य होगा। दोपहर तक पहला परिणाम आने की संभावना बताई जा रही है। महेवा ब्लॉक की जनता कालेज बकेवर में मतगणना प्रात: 9:30 बजे शुरू हुई है। यहां पर मतगणना स्थल पर प्रत्याशी और अभिकर्ता शारीरिक दूरी का पालन करना भूल गये। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर मेडिकल हेल्पडेस्क बनाई गई है जिसमें दवा के साथ चिकित्सकों की भी ड्यूटी लगायी गई है। प्रवेश करने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग व ऑक्सीजन लेवल नापा जा रहा है।

LIVE यूपी पंचायत चुनाव रिजल्ट 2021: मतगणना शुरू हो चुकी है। 12 बजे तक पहला नतीजा आने की उम्मीद है। प्रदेश के 829 केंद्रों पर मतगणना हो रही है। जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत सदस्यों के अलावा ग्राम प्रधान पदों के 12,89,830 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला होगा।

कोर्ट ने कहा है कि मतगणना केंद्रों के आसपास के इलाकों में मतगणना समाप्त होने और नतीजे घोषित होने तक कड़ाई से कर्फ्यू लागू किया जाएगा। सुनिश्चित किया जाएगा कि मतगणना केंद्र में सिर्फ उम्मीदवार और अधिकृत एजेंट ही जा सकें। वहां आम लोगों की भीड़ इकट्ठी नहीं होगी। पूरे उत्तर प्रदेश में मतगणना के दौरान और नतीजे घोषित होने के बाद किसी तरह का कोई जीत का जुलूस (विक्ट्री रैली) नहीं निकालेगा। प्रदेश में पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार से शुरू हो रही है।

ये आदेश न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर और ऋषिकेश राय की पीठ ने उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की रविवार से प्रस्तावित मतगणना पर रोक लगाने की मांग पर शनिवार को विशेष सुनवाई करते हुए दिए। कोर्ट ने अपने आदेश में उत्तर प्रदेश सरकार और राज्य चुनाव आयोग की ओर से दिलाए गए इस भरोसे को दर्ज किया है कि चुनाव आयोग की ओर से समय-समय पर जारी की गई प्रोटोकाल अधिसूचनाओं का कड़ाई से पालन किया जाएगा। कोर्ट ने साफ किया है कि नियमों का पालन ड्यूटी पर तैनात लोगों के अलावा सभी संबंधित लोगों द्वारा किया जाएगा। इसमें किसी तरह का अपवाद नहीं होगा। मतगणना केंद्रों और आसपास के इलाके में मतगणना चलने और नतीजे घोषित होने तक सख्त कर्फ्यू लागू रहेगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सिर्फ उम्मीदवारों और अधिकृत एजेंट ही मतगणना केंद्र जाएं। वहां किसी तरह की भीड़भाड़ नहीं होगी। पूरे प्रदेश में कहीं पर भी जीत के जुलूस या मतगणना के दौरान जुलूस निकालने की इजाजत नहीं होगी।

 

 

 

 

कोर्ट ने कहा है कि मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट और मतगणना केंद्रों में एंटीजन टेस्ट कराने की चुनाव आयोग की अधिसूचना का नियम उम्मीदवार, अधिकृत एजेंट और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों सभी पर लागू होगा। मतगणना स्थल पर लगाए गए सीसीटीवी की रिकार्डिंग हाईकोर्ट में लंबित मामले की सुनवाई होने तक सुरक्षित रखी जाएगी। कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग से कहा है कि वह मतगणना केंद्रों के इंचार्ज अधिकारियों के नाम अधिसूचित करे जो किसी भी तरह की चूक होने पर जिम्मेदार माने जाएंगे। अधिसूचित किये गए अधिकारी नोडल अधिकारी भी होंगे जिन्हें कोई भी मतगणना स्थल की और आसपास की स्थिति बेहतर करने के लिए सुझाव दे सकेगा। इसके साथ ही कोर्ट ने मामले का निपटारा कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *