UP: मरीजों को फ्री ऑक्सीजन सिलेंडर देने वाले शख्स पर दर्ज हुई FIR, कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ मुकम्मल कार्रवाई की जाएगी.

देश में कोरोना संक्रमण की खतरनाक होती स्थिति के बीच बढ़ती ऑक्सीजन की मांग लगातार चिंता का विषय बनी हुई है. ऐसे में कई लोग जरूरतमंदों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आ रहे हैं. हालांकि प्रशासन को ये नागवार गुजर रहा है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित जिला अस्पताल (Jaunpur District Hospital) के बाहर ऑक्सीजन की कमी से तड़प रहे लोगों को विक्की अग्रहरी (Vicky Agrahari) लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा रहे थे. जहां वो किसी मरीज को ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से बिलबिलाता देख रहे थे, वो तुरंत उसकी मदद के लिए आगे आ रहे थे और ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करा रहे थे, जिससे जौनपुर जिला प्रशासन की किरकिरी हो रही थी.

अपने ऊपर सवालों का तांता लगते देख जौनपुर जिला प्रशासन ने सोशल वर्कर विक्की अग्रहरी पर कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए उनपर मुकदमा दर्ज करवा दिया है. विक्की अग्रहरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 188 और 269 और महामारी रोग अधिनियम की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

विक्की पर कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने का आरोप

जौनपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने विक्की अग्रहरी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि विक्की ने कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाईं है और वो बिना कोरोना टेस्ट वाले लोगों को असुरक्षित तरीके से ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinders) उपलब्ध करा रहे थे. अधीक्षक ने कहा कि विक्की ने ऑक्सीजन प्रदान करते समय कोरोना नियमों की अनदेखी की.

मरीजों को मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा रहे विक्की अग्रहरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा सरकार पर फूट पड़ा है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने अब इस मामले की जांच कराने की बात कही है. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ मुकम्मल कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *