MP: प्रोफेसर पत्नी ने पहले पति को नींद की गोलियां खिलाई फिर बिजली के झटके देकर मार डाला, अवैध संबंध का था शक
मप्र के छतरपुर जिले के जिला अल्पताल में पोस्टेड रहे डॉक्टर की पत्नी ने बेवफाई के शक पर पति को बिजली के झटके देकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी महिला भी प्रोफ़ेसर है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में बेवफाई के शक में एक प्रोफेसर पत्नी (61) ने अपने डॉक्टर पति (63) की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोप मे 61 साल की प्रोफेसर पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया है कि पत्नी ने पहले अपने पति के खाने में नींद की गोलियां मिलाई और फिर उसके बाद बिजली के झटके देकर पति की हत्या कर दी.
गौरतलब है कि छतरपुर जिला अस्पताल में पोस्टेड रहे डॉक्टर नीरज पाठक की मौत की खबर पुलिस को इसकी जानकारी उनकी पत्नी ने ही दी थी. ये जिले का सबसे बड़ा हाई प्रोफाइल मामला था लिहाजा पुलिस ने जल्द ही कार्रवाही शुरू कर दी. तेज़ी से घटना की कड़ियों को जोड़ना शुरू किया. पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि मृतक डॉ की पत्नी ने बताया कि वो झांसी गई हुई थी और जब वापस आई तो पति की लाश घर पर लावारिश पड़ी थी. पुलिस ने ड़ॉक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है.
सख्ती से पूछताछ करने पर जुर्म कबूला
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि शव का पोस्टमार्टम करवाया तो उसमें डॉ नीरज पाछक के शरीर परशरीर के अंदर नींद की गोलियों के सबूत पाए गए है. पुलिस को प्रोफेसर पत्नी पर पहले से शक़ था क्योंकि पति-पत्नी में करीब लंबे अरसे से विवाद चल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पत्नी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कुबूल कर लिया .
नींद की गोली खिलाकर करंट देकर जान लेली
छतरपुर जिले के डीएसपी शशांक जैन ने बताया है कि पत्नी ममता पाठक ने पुलिस की पूछताछ के दौरान बताया कि उसका अपने पति से काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. उन्हें शक था कि डॉक्टर नीरज पाठक उनके खाने में ऐसा कुछ मिलाते थे जिससे उनमें मानसिक विकार के लक्षण आ रहे थे. वहीं आरोपी ममता पाठक ने मौका पाकर 29 अप्रैल को अपने डॉक्टर नीरज पाठक पति के खाने में नींद की गोली मिलाकर पहले तो उन्हें बेहोश कर दिया. जिसके बाद उन्हों करंट लगाकर उनकी जान ले ली.
पुलिस के अनुसार- हत्याकांड मे किसी और का नाम शामिल नहीं.
डीएसपी शशांक जैन कहा है कि किसी को शक ना हो इसलिए पति के शव को घर पर छोड़ कर आरोपी ममता पाठक झांसी चली गई और वहां से वापस आकर 1 मई को वापस आकर अपने पति की खुद ही हत्या की एफआईआर दर्ज कराई ताकि किसी को भी हत्या का शक ना हो. पुलिस ने इस मामले में काफी तेजी दिखाते हुए आर बारीकी से जांच करते हुए पाया कि आरोपी पत्नी ने अकेले ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है और अभी तक पुलिस को किसी अन्य शख्स के इसमे शामिल होने के सबूत नहीं मिले है. पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि आरोपी पत्नी ममता पाठक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएं.