24 घंटे में मार्केट में आ जाएगी DRDO की एंटी कोरोना दवा 2-DG, वायरस को यूं करती है गुमराह
देश में 24 घंटे के अंदर मार्केट में आ जाएगी डीआरडीओ (DRDO) की एंटी कोरोना दवा 2-DG. ये दवा उन लोगों के काम आएगी, जिनको ऑक्सीजन की जरूरत है.
देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच इसके खिलाफ एक बड़ी खबर सामने आई है. 24 घंटे में मार्केट में DRDO की दवा- 2-DG आएगी. दवा की कम से कम 10 हजार डोज मार्केट में आ सकती है. इस दवा को DRDO ने फार्मा कंपनी डॉ रेड्डी के साथ मिलकर बनाया है. इस दवा से 2 से 3 दिन में ऑक्सीजन सपोर्ट को मरीज छोड़ देता है. DRDO ने इस बात का दावा किया है.
डीआरडीओ डायरेक्टर डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि ये दवा उन लोगों के काम आएगी, जिनको ऑक्सीजन की जरूरत है. ऐसे मुश्किल दौर में इस दवा को लेकर काफी उम्मीदें लगाईं जा रही हैं. देश इस वक्त ऑक्सीजन की भारी कमी से गुजर रहा है. ऐसे में इस दवा का मार्केट में आना लोगों के लिए मददगार साबित होगा. ये दवा शरीर में वायरस की वृद्धि को रोकती है. मरीजों के तेजी से ठीक होने में मदद करती है.