ममता बनर्जी से तनातनी के बीच राज्यपाल आज सीतलकुची सहित अन्य इलाकों में पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) आज सीतलकुची, दिनहाटा, माथाभांगा और सिताई में हिंसा प्रभावित पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के बाद विभिन्न इलाकों में हिंसा के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के हिंसा प्रभावित इलाकों के दौरे को लेकर सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से तनातनी के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज सीतलकुची, दिनहाटा, माथाभांगा और सिताई के लिए रवाना हो गए हैं. वहां वह पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.
बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के बाद लगातार तीसरी बार सीएम बनीं ममता बनर्जी ने राज्यपाल के इस दौरे पर आपत्ति जतायी है और आपत्ति जताते हुए पत्र लिखा है. संबंधित कदम क्षेत्रों के दौरे के मामले में उनके पूर्ववर्ती राज्यपालों द्वारा अपनाये गये दीर्घकालिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया है हालांकि राज्यपाल ने भी जवाबी पत्र देते हुए सीएम ममता बनर्जी संवैधानिक दायित्व का पालन करने की अपील की है.
राज्यपाल ने संविधान के अनुरूप कार्य करने का किया आग्रह
गुरुवार सुबह कई ट्वीट करके राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सीएम से कहा है, “यह वक्त आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है. मिलकर संवैधानिक दायित्व के निर्वहन का वक्त है. चुनाव के बाद हुई हिंसा के बाद चीजों को संभालने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है, न कि अपनी सुविधा के हिसाब से एक रास्ता चुनने का. आपने संविधान की रक्षा की शपथ ली है और उसके अनुरूप आपको काम करना चाहिए.”राज्यपाल ने लिखा है, “बंगाल समेत चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव हुए. चुनाव के बाद सिर्फ बंगाल में हिंसा हुई. लोगों की हत्या की गयी. उन्हें अपमानित किया गया. सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने अपनी पसंद की पार्टी को वोट किया. यह संविधान की अवधारणा के विपरीत है.”
कल असम भी जाएंगे गवर्नर
राज्यपाल कूचबिहार जिले में चुनाव बाद हुई हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों का आज दौरा करेंगे. वहीं कल असम में रह रहे बंगाल के शरणार्थियो से मुलाकात करने असम जाएंगे. वहां शिविरों में बंगाल से पलायन कर रह रहे लोगों से मुलाकात करेंगे.