यूपी के इन जिलों में आज से खुलेंगी शराब की दुकानें, कबसे और कितने बजे तक होगी बिक्री

कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के कारण उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई शहरों में बंद पड़ी शराब की दुकानें आज से खुल जाएंगी

कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के कारण उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई शहरों में बंद पड़ी शराब की दुकानें आज से खुल जाएंगी. आज यानी 13 मई गुरुवार को लखनऊ, अयोध्या और बरेली समेत कई शहरों में शराब की दुकानें खोली जाएंगी. हालांकि अभी कई ऐसे जिले हैं जहां अभी भी शराब की दुकानों पर ताला लगा हुआ है. वहीं जिलाधिकारियों के निर्देश के बाद अब अधिकतर जिलों में शराब की दुकानें (Liquor shops open in UP) पहले खुल गई हैं.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है. इसके बाद शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्य सरकार से शराब की दुकानें खोलने की इजाजत देने की अपील की थी. राज्य सरकार ने दुकानें खोलने का निर्णय जिलाधिकारी को सौंप दिया था. अब प्रदेश के कई जिलों में जिलाधिकारियों ने शराब की दुकानें खोलने के निर्देश दे दिए हैं.

प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक, इस दौरान दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा. दुकान के आगे एक वक्त में पांच से ज्यादा लोग नहीं खड़े होंगे. हालांकि बरेली में दुकानें बगैर किसी आदेश के खुलेंगी. शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक खोली जाएंगी. दुकानों पर ओवर रेटिंग या भीड़ होने पर कठोर कार्रवाई भी होगी. इससे पहले वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद, नोएडा सहित कुछ अन्य जिलों में दुकानें खोली गई थीं. जिला आबकारी अधिकारी सुशील मिश्रा ने बताया कि सिर्फ रिटेल और थोक दुकानों से शराब की बिक्री की जाएगी.

बरेली में आज खुलेंगी शराब की दुकानें

यूपी में अप्रैल में वीकली लाकडाउन लगने के साथ ही शराब की दुकानें बंद करने का आदेश दिया गया था. इसके बाद प्रदेश सरकार ने मंगलवार को शराब की दुकानें खोलने का आदेश जारी किया था. सरकार ने जिलों में डीएम को निर्णय लेने के लिए कहा गया था. बरेली में संक्रमण की दर ज्यादा होने की वजह से शराब की दुकान खोलने का डीएम की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. उधर सरकार के आदेश के बाद बरेली में जिला आबकारी अधिकारी ने मौखिक दुकानें खोलने को कह दिया लेकिन इस बावत लिखित आदेश जारी नहीं किया. गुरुवार सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक जिले की सभी अंग्रेजी, देसी और माडल शाप खुलेंगी.

जिलाधिकारियों को निर्णय सौपते समय राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया था कि दुकानों के खोलने से पहले जिले में संक्रमण की हालात को जरूर में ध्यान रखें. और कोविड प्रोटोकॉल के साथ ही दुकानें खोलने पर समझदारी से निर्णय लें.

राज्य सरकार ने जिला प्रशासन पर छोड़ा फैसला

शराब की बिक्री किसी भी राज्य के लिए राजस्व की कमाई का प्रमुख जरिया होती है. जब-जब कोरोना संकट के दौर में में शराब की दुकानों पर ताला लगा है तब-तब राजस्व की कमाई का ग्राफ तेजी से नीचे आ या है. इसिलए इस बार भी माना जा रहा है कि राजस्व की कमाई को बढ़ाने और नुकसान से बचने के लिए शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया है.

शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री ने कहा कि प्रदेश के अधिकतर जिलों डीएम के निर्देश के बाद शराब की दुकानें खोल दी गई हैं. लेकिन लखनऊ में अभी भी शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद हैं. अब यह जिलाधिकारी पर ही निर्भर करता है कि वह कब दुकानों को खोलने का निर्देश जारी करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *