मुंबई के डॉक्टर कपल की खास पहल! ठीक हुए कोरोना मरीजों से इकट्ठा कर रहे बची हुई दवाएं, गरीबों को फ्री बांट रहे

मुंबई के कफ परेड इलाके में रहने वाला कपल पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमण के इलाज (Collect Corona Medicines) की करीब 20 किलो दवाएं इकट्ठी कर चुका है.

मुंबई में बड़ी संख्या में कोरोना मामलों (Mumbai Corona Cases) के बीच गरीबों को फ्री दवा मुहैया कराने के लिए एक कपल ने खास पहल की है. जो लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं उनसे ये कपल बची हुई दवाएं इकट्ठा (Corona Medicine Collection From Recovery Patients) कर रहा है. इस दवाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है. मुंबई के कफ परेड इलाके में रहने वाला कपल पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमण के इलाज की करीब 20 किलो दवाएं इकट्ठी कर चुका है.

इन दवाओं को उन लोगों को दिया जाएगा जो गरीब है और दवाएं नहीं खरीद (Medicines Provide Poor Needy Infected Patients)  सकते. मुंबई में भी इन दिनों मेडिकल स्टोर्स पर लंबी कतारें लगी हुई हैं. लोगों को दवा खरीदने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है वहीं कई लोग पैसों की तंगी की वजह से दवाएं नहीं खरीद पा रहे हैं. डॉक्टर मार्कस रेने और उनकी पत्नी डॉ रैना मिलकर ऐसे लोगों से संपर्क कर रहे हैं जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं और उनके पास दवाएं बची हुई हैं.

10 दिनों में इकट्ठी हुई करीब 20 किलो दवा

उन सभी दवाओं को इकट्ठा करके ये कपल जरूरतमंद संक्रमित लोगों के लिए इसे पहुंचा रहे हैं. पति-पत्नी मिलकर 10 दिनों में करीब 20 किलो दवा इकट्ठा कर चुके हैं. कपल इन दवाओं को गांव के इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाएगा. जो गरीब लोग कोरोना संक्रमित हैं उन्हें ये दवाएं जरूर के हिसाब से बिल्कुल फ्री दी जाएंगी.

पति-पत्नी की इस कोशिश की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. यहां तक कि उन्हें दवाओं का रॉबिनहुड नाम दिया गया है.उनकी इस कोशिश से गरीबों को फ्री में इलाज मिल सकेगा. जो उसने लिए एक बड़ी मदद होगा. मुंबई में संक्रमण के मामले भले ही पहले से कम हुए हों लेकिन चिंता अब भी कम नहीं हुई है. पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण की वजह से 816 मरीजों की जान जा चुकी है.

गरीबों को मिलेगी कोरोना की मुफ्त दवा

बड़ी संख्या में लोगों की जान संक्रमण की वजह से जा रही है. ऐसे में गरीबों तक दवा पहुंचाकर उन्हें ठीक करने की ये इस कपल की शानदार पहल है. उनकी इस कोशिश से बहुत से लोगों की जान बच सकती है. जो लोग पैसों के अभाव में दवा नहीं खरीद सकते हैं उन्हें अब मुफ्त दवा मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *