उन्नाव में 14 सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा, DM और CMO पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 (Covid-19) संक्रमित 329 और लोगों की मौत हो गई

यूपी में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के इलाज के संकट के बीच उत्तर प्रदेश (UP Corona) के उन्नाव जिले (Unnao) में 14 सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों ने इस्‍तीफा दे दिया है. बुधवार को 14 सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस्तीफा सौंपा. इस्तीफा देने वाले सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टरों ने डीएम और सीएमओ पर उत्पीड़न और तानाशाही का आरोप लगाया है.

डॉक्टरों का कहना है कि दवाइयों और संसाधनों की कमी के चलते तीमारदारों से रोज उन्‍हें दो चार होना पड़ता है. उनके प्रयासों से ही कोरोना के मामलों में कमी आई है बावजूद इसके डीएम रविन्द्र कुमार और सीएमओ कैप्टन आशुतोष सिंह की उपेक्षा झेलनी पड़ रही है. डॉक्‍टरों का कहना है कि हम यह उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे.

उन्नाव में जिले में 24 घंटे में 84 पॉजिटिव

उन्नाव में बीते 24 घंटे में 84 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिले में अब तक 11,655 संक्रमित मिल चुके हैं. जबकि 168 मरीजों की मौत हो चुकी है. उन्नाव में कुल 1980 एक्टिव केस हैं.

इस्‍तीफे के बाद जिले की स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था पर संकट

14 केंद्रों के प्रभारियों के इस्‍तीफे के बाद उन्‍नाव में स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था पर संकट गहरा गया है. उन्नाव में 37 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. यदि इनका इस्तीफा मंजूर होता है तो यहां की ग्रामीण चिकित्सा व्यवस्था चरमा जाएगी. वहीं, जिन डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया है वे इस क्षेत्र में डेढ़-दो साल से काम कर रहे हैं. बाकी ज्यादातर स्टाफ नया है.

दो डॉक्टरों पर कार्रवाई के बाद डॉक्‍टरों ने लिया इस्‍तीफे का फैसला

डॉक्टरों का कहना है कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी असोहा और कार्यवाहक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चौरासी के खिलाफ बिना आरोप पत्र दिए और स्पष्टीकरण लिए अधीक्षक के पद से हटाकर कोविड कंट्रोल रूम में लगा दिया गया. डॉक्टरों ने बुधवार की शाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसीएमओ डॉक्टर तन्मय कक्कड़ को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है. पत्र पर 14 डॉक्टरों ने हस्‍ताक्षर किए हैं.
उधर, सीएमओ कैप्टन आशुतोष सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. उन्‍होंने कहा कि डॉक्टरों की समस्या का समाधान होगा. वहीं सीएमओ ने कहा कि, मेरे ऊपर लगाया गया उत्पीड़न का आरोप गलत है.

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 329 और लोगों की मौत, कुल 18125 नए मरीज

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 329 और लोगों की मौत हो गई तथा 18125 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी .

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 329 और लोगों की मौत हो गई और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16372 हो गई है.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 18125 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके साथ प्रदेश में अब तक 15 लाख 63 हजार 238 मरीज संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 13 लाख 40 हजार 251 मरीज ठीक भी हो गए हैं.

प्रसाद ने बताया कि पिछले 11 दिनों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के उपचाराधीन मामलों में एक लाख चार हजार की कमी आई है और राज्य में इस वक्त इस बीमारी से उबरने का प्रतिशत 85.7 हो गया है.

उन्होंने बताया कि गत 30 अप्रैल को प्रदेश में तीन लाख 10 हजार उपचाराधीन मामले थे जो अब घटकर दो लाख छह हजार 615 हो गए हैं.

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में दो लाख 45 हजार से ज्यादा नमूनों की कोविड जांच की गई है. राज्य में अब तक चार करोड़ 36 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *