Love you Zindagi’ गाने पर झूमने वाली लड़की ने दुनिया को कहा अलविदा
पूरे देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर चरम पर है. इसी बीच बेहद दुखद खबर सामने आई है. कुछ दिन पहले ‘लव यू जिंदगी’ सॉन्ग पर झूमने वाली लड़की ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
नई दिल्ली: इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से परेशान हैं. ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था, इस वीडियो में एक लड़की हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर बैठी हुई थी, लेकिन अब उस लड़की ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.
‘लव यू जिंदगी’ गाने पर झूमने वाली लड़की हमारे बीच नहीं रही
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और लोगों ने लड़की का खूब हौसला बढ़ाया था, लेकिन अब वह लड़की हमारे बीच नहीं रही. इस वीडियो में लड़की ‘लव यू जिंदगी’ गाने पर झूमती नजर आ रही है और हिम्मत और उत्साह की मिसाल दे रही थी, लेकिन जिंदगी ने उसका साथ छोड़ दिया. इसकी जानकारी उसी डॉक्टर मोनिका लंगेह ने दी है, जिन्होंने इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.
हिम्मत और उत्साह की मिसाल दी
कोरोना वायरस ने इस लड़की से जीने की उम्मीद छीन ली. वह कोरोना के आगे बेबस हो गई और दुनिया को अलविदा कह दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर इसलिए वायरल हुआ था क्योंकि लोगों को जिंदादिल रहने व कठिन परिस्थिति में भी उम्मीद न हारने की प्रेरणा मिल रही थी.
दरअसल, 8 मई को दिल्ली के एक अस्पताल की डॉ. मोनिका लंगेह ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें 30 साल की यह लड़की बेड पर ही ‘लव यू जिंदगी’ गाने पर झूमती दिखाई दे रही थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि गुरुवार रात उस लड़की की मौत हो गई. मोनिका लंगेह ने अपने ट्विटर पर दिया और लिखा- ‘मैं बहुत दुखी हूं… हमने इस ब्रेव सोल को खो दिया. प्लीज, परिवार और बच्चों के लिए प्रार्थना कीजिए कि वह इस नुकसान को सह सके.’
डॉ. मोनिका लंगेह ने लिखा, हमने ब्रेव सोल को खो दिया
डॉ. मोनिका लंगेह ने लिखा, उस लड़की ने मरने से पहले एक गाना चलाने की गुजारिश की थी, जिसे उन्होंने मान लिया.’ हालांकि 10 मई को डॉ. मोनिका ने ट्वीट करके बताया था कि लड़की को ICU बेड मिल गया है, मगर उसकी हालत स्थिर नहीं थी और आखिरकार बाद में वह लड़की दुनिया छोड़ चली.