मध्य प्रदेश: कोरोना के संदिग्ध मरीज ने सरकारी अस्पताल में गला रेतकर की आत्महत्या, इलाज न मिलने का आरोप
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कोविड-19 (Covid-19) के संदिग्ध एक मरीज ने रविवार की शाम को कथित रूप से गला रेत कर आत्महत्या कर ली. मृत्यु के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर स्थित शासकीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कोविड-19 (Covid-19) के संदिग्ध एक मरीज (Patients) ने रविवार की शाम को कथित रूप से गला रेत कर आत्महत्या (Suicide) कर ली. मृत्यु के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मृतक (30 वर्षीय)के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच करवाने की मांग की है. गढ़ पुलिस थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने सोमवार को बताया कि पाटन निवासी गणेश सिंह को उपचार के लिए 14 मई को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के वार्ड नंबर 3 में भर्ती किया गया था. मरीज को सांस लेने में तकलीफ थी और खांसी आ रही थी.
उन्होंने कहा कि मरीज शादीशुदा था और उसकी तीन साल की एक बच्ची है. मरीज की 15 मई को कोरोना जांच की गई थी. तिवारी ने बताया कि इस व्यक्ति ने रविवार की शाम लगभग 6:30 बजे वार्ड के अंदर ही फल काटने वाले चाकू से अपना गला रेत लिया. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा तत्काल उसका उपचार शुरू किया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
अस्पताल में इलाज न मिलने की शिकायत
तिवारी ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा रविवार रात लगभग 8:15 घटना की सूचना पुलिस को दी गई. परिजन करीब रात 11:00 बजे अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि परिजनों ने बताया कि रविवार को दिन में फोन कर मरीज ने उन्हें बताया था कि अस्पताल में उसका कोई उपचार नहीं हो रहा है. उपचार के नाम पर अस्पताल प्रबंधन प्रताड़ित कर रहा है. उसे अस्पताल से डिस्चार्ज करवा लिया जाए.
अस्पताल प्रबंधन पर हत्या का आरोप
तिवारी ने बताया कि परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर उसकी हत्या का आरोप लगाया और घटना की न्यायिक जांच करवाने का आवेदन दिया है. आवेदन को अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर के पास भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि युवक की रिपोर्ट निगेटिव आई है. तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच जारी है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डीन डॉ पी के कसार ने बताया युवक ने फल काटने वाली चाकू से गला रेत कर आत्महत्या की है. इस घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि मरीज को अपने साथ धारदार वस्तु रखने की अनुमति नहीं दी जाए.