टेलीग्राम से बुक कर सकते हैं वैक्सीनेशन के लिए अपॉइनमेंट? जानिए- वायरल दावे की सच्चाई

देश में तेजी से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है। लोग वैक्सीनेशन के लिए बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं। वैक्सीन के लिए लोगों को पहले अपॉइनमेंट लेना होता है।

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। लोग बीमार हो रहे हैं, कोरोना के टेस्ट से लेकर पॉजिटिव पाए जाने पर इलाज तक के लिए लोग परेशान है। हालांकि, देश में तेजी से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है। लोग वैक्सीनेशन के लिए बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं। वैक्सीन के लिए लोगों को पहले अपॉइनमेंट लेना होता है।

लेकिन, ऐसे में वैक्सीनेशन से जुड़ा एक दावा वायरल हो रहा है, जिनमें कहा जा रहा है कि ‘MyGov Corona Vaccine Appt’ के उपयोग से टेलीग्राम पर भी COVID-19 टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है। केंद्र सरकार की एजेंसी प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक विंग ने जब इस दावे की पड़ताल की, तो इसे गलत पाया।

PIB की फैक्ट चेक विंग सरकार से जुड़ी ऐसी ही संदेहपूर्ण खबरों का फैक्ट चेक करती है। PIB की यह विंग सरकार से जुड़े तथ्यों, जानकारियों, दावों और अफवाहों की पड़ताल करती है। ऐसे में इसने (PIB Fact Check) ने टेलीग्राम से ‘MyGov Corona Vaccine Appt’ के जरिए अपॉइंटमेंट बुक करने वाले दावे का भी फैक्ट चेक किया, जिसमें यह दावा गलत पाया गया।

PIB Fact Check ने ट्वीट किया, “दावा: टेलीग्राम पर ‘MyGov Corona Vaccine Appt’ के जरिए COVID-19 टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है। PIBFactCheck: यह इमेज मोरफेड (Edited) है। न ही यह नंबर और न ही टेलीग्राम अकाउंट,  MyGovindia से जुड़ा है। वैक्सीन के लिए http://cowin.gov.in, UMANG या Aarogya Setu पर रजिस्टर करें।”

 

 

गौरतलब है कि अगर आपको भी केंद्र सरकार की नीति/योजना से जुड़ी किसी खबर या दावे में कोई संदेह है तो आप भी PIB की फैक्ट चेक विंग से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आप उन्हें @PBIFactCheck पर ट्वीट, 8799711259 पर व्हाट्सएप और pibfactcheck@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *