WhatsApp ने भारत सरकार पर दायर किया मुकदमा, दिल्ली हाईकोर्ट में नए नियमों को दी चुनौती
ये मुकदमा भारत सरकार और फेसबुक, गूगल पैरेंट अल्फाबेट (GOOGL.O) और ट्विटर (TWTR.N) सहित उनके प्रमुख वैश्विक बाजारों के बीच बढ़ते संघर्ष को बढ़ाता है.
वाट्सऐप ने दिल्ली में भारत सरकार के खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज की है, जो बुधवार को लागू होने वाले नियमों को रोकने की मांग कर रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कैलिफोर्निया स्थित फेसबुक (एफबी.ओ) यूनिट को प्राइवेसी सिक्योरिटी तोड़ने के लिए मजबूर करेगा.
रॉयटर के अनुसार ये केस, दिल्ली उच्च न्यायालय से यह घोषित करने के लिए कहता है कि नए नियमों में से एक भारत के संविधान में प्राइवेसी अधिकारों का उल्लंघन है क्योंकि इसके लिए सोशल मीडिया कंपनियों को “सूचना के पहले प्रवर्तक” (first originator of information) की पहचान करने की आवश्यकता होती है और अधिकारी इसकी मांग करते हैं.
जबकि कानून के अनुसार वाट्सऐप को केवल उन लोगों को बेनकाब करने की आवश्यकता है, जिन पर गलत काम करने का आरोप लगाया गया है, कंपनी का कहना है कि वह अकेले ऐसा नहीं कर सकती. चूंकि मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं, कानून का पालन करने के लिए, वाट्सऐप का कहना है कि इसमें रिसीवर्स के साथ-साथ मैसेज के “ओरिजिनेटर” के लिए ब्रेक एन्क्रिप्शन होगा.
हालांकि रॉयटर खुले तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं कर सका कि वाट्सऐप द्वारा कोर्ट में शिकायत दायर की गई थी, जिसके भारत में लगभग 400 मिलियन यूजर हैं. वाट्सऐप के प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
क्या होगा इस मुक़दमे का असर?
जाहिर है ये मुकदमा भारत सरकार और फेसबुक, गूगल पैरेंट अल्फाबेट (GOOGL.O) और ट्विटर (TWTR.N) सहित उनके प्रमुख वैश्विक बाजारों के बीच बढ़ते संघर्ष को बढ़ाता है. इस सप्ताह की शुरुआत में ट्विटर के कार्यालयों में पुलिस के दौरे के बाद तनाव बढ़ गया था.
वाट्सऐप, उसकी मूल कंपनी फेसबुक और तकनीकी प्रतिद्वंद्वियों ने भारत में भारी निवेश किया है लेकिन कंपनी के अधिकारियों को निजी तौर पर चिंता है कि भारत सरकार द्वारा तेजी से किए जा रहे बदलाव उनके लिए खतरा बन सकते हैं. वहीं फेसबुक ने कहा है कि वह ज्यादातर प्रावधानों से सहमत है लेकिन अभी भी कुछ पहलुओं पर बातचीत करना चाहता है. ट्विटर, जो सरकारी आलोचकों द्वारा पोस्ट को हटाने में विफल रहने के लिए सबसे अधिक आलोचनाओं की चपेट में आ गया है, ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
केस में दिया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला
सूत्रों ने कहा, वाट्सऐप शिकायत में 2017 के भारतीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया गया है, जो पुट्टस्वामी के नाम से जाने जाने वाले मामले में प्राइवेसी का समर्थन करता है. एक्सपर्ट्स ने वाट्सऐप के तर्कों का समर्थन किया है.
बता दें भारत सरकार ने नये डिजिटल नियमों की घोषणा 25 फरवरी को की थी. इस नए नियम के तहत ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप जैसी बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अतिरिक्त उपाय करने की जरूरत होगी.