Covid-19 India LIVE: देश में संक्रमण के 2.11 लाख नए मामले, पिछले 24 घंटों में 3,847 लोगों की मौत

बुधवार को तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 33,764, उसके बाद केरल में 28,798, कर्नाटक में 26,811 नए, महाराष्ट्र में 24,752 नए मामले सामने आए

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम होता जा रहा है. हालांकि उत्तर-पूर्व समेत कुछ राज्यों में अब भी संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है. देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 10.93 फीसदी हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रोजाना पॉजिटिविटी रेट भी पिछले तीन दिनों से 10 फीसदी से नीचे दर्ज हो रही है. वहीं एक्टिव केस की संख्या भी लगातार कम हो रही है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 24.19 लाख है, जो कुल संक्रमित मामलों का करीब 9 फीसदी है. बुधवार को तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 33,764 नए केस, उसके बाद केरल में 28,798, कर्नाटक में 26,811 नए, महाराष्ट्र में 24,752 नए मामले सामने आए. देश में आधे से ज्यादा, 12,83,716 एक्टिव केस सिर्फ इन्हीं चार राज्यों में हैं. भारत में अब तक करीब 20.27 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई है, जिसमें 4.36 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लग चुकी है. वहीं 1 मई से शुरू हुए तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के तहत 18-44 साल के 1.38 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

LIVE NEWS & UPDATES
  • एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार ने 5 और कंपनियों को दिया लाइसेंस

    भारत सरकार ने कहा है कि ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ाने के लिए 5 और कंपनियों को लाइसेंस दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दुनिया में जहां भी इंजेक्शन उपलब्ध है, वहां से इसे खरीदा जाए. भारतीय अधिकारी दुनिया भर में इस दवाई को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं.

    साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 10.93 फीसदी हुई

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट बढ़कर 90.01 फीसदी हो गई है. वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 10.93 फीसदी है. आज आए मामलों में संक्रमण दर 9.79 फीसदी है. मंत्रालय ने कहा कि पिछले लगातार तीन दिनों से पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम दर्ज की जा रही है.

    देश में कोविड-19 से अब तक 3,15,235 लोगों की मौत- स्वास्थ्य मंत्रालय

    नए मामले आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,73,69,093 हो गई है, जिसमें 2.46 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या घटकर 24,19,907 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 से अब तक 3,15,235 लोगों की मौत हो चुकी है.

    Covid-19: देश में 2.11 लाख नए केस, 3,847 लोगों की मौत

    देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,11,298 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 3,847 लोगों की मौत हुई. वहीं बुधवार को देश भर में 2,83,135 लोग ठीक भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *