देश में संक्रमण के 1.32 लाख नए मामले, पिछले 24 घंटों में 2,713 लोगों की मौत
गुरुवार को तमिलनाडु में संक्रमण के सबसे ज्यादा 24,405, केरल में 18,853, कर्नाटक में 18,324 और महाराष्ट्र में 15,229 नए मामले सामने आए.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है. वहीं पॉजिटिविटी रेट में भी पिछले कुछ दिनों में कमी आई है. देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट कम होकर 7.27 फीसदी हो गई है. वहीं एक्टिव केस (इलाज करा रहे लोग) की संख्या घटकर 16.35 लाख हो गई है. रिकवरी रेट (ठीक होने वालों की संख्या) भी बढ़कर 93.08 फीसदी हो गई है. गुरुवार को तमिलनाडु में संक्रमण के सबसे ज्यादा 24,405, केरल में 18,853, कर्नाटक में 18,324 और महाराष्ट्र में 15,229 नए मामले सामने आए. वहीं इन चार राज्यों में कल संक्रमण से 1,434 मौतें रिपोर्ट की गई. देश की कुल एक्टिव केस का आधे से ज्यादा (9.56 लाख केस) इन्हीं चारों राज्यों में है. वहीं भारत में अब तक 22.41 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. जिसमें 4.56 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई गई है. इसमें 18-44 साल के उम्र वाले 2.40 करोड़ लोगों को पहली डोज और 86 हजार से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है