RTO चैकपोस्ट की शिकायत पर जांच शुरू

निलंबित आरक्षक आरटीओ चैकपोस्ट पर कर रहा वसूली, यह शिकायत पर जांच करने पहुंचे डिप्टी कमिश्नर ट्रांसपोर्ट, स्टाफ ने साधी चुप्पी, CCTV देखे बगैर लौटे

ग्वालियर से जांच दल रवाना होने से पहले चैक पोस्ट पर आ चुकी थी खबर।

जिले के आरटीओ चैकपोस्ट पर खूलेआम व्यापमं फजीवाड़े में आरोपी निलंबित आरक्षकों द्वारा वसूली की जा रही है। यह शिकायत बीते दिनों परिवहन विभाग के डिप्टी कमिश्नर अरूण कुमार सिंह के पास पहुंची। इस शिकायत के आधार पर जांच शुरू की जा चुकी है। बीते रोज डिप्टी कमिश्नर सिंह और आरटीओ अनुराग शुक्ला चैकपोस्ट पर शिकायत की जांच करने पहुंचे। यहां जांच के दौरान चैकपोस्ट की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर दिया गया। जांच करने आए अधिकारियों ने जब यहां तैनात कर्मचारियों से निलंबित आरक्षकों द्वारा चैकपोस्ट पर वसूली की बात पूछी तो वे चुप्पी साधे रहे। यह जांच दल करीब 30 मिनट रूका। इसके बाद चले गए। हालांकि शिकातय की हकीकत को जांचने के लिए जांच दल चैकपोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे देख सकते थे। परंतु जांच में अहम भूमिका निभाने वाली यह सीसीटीवी रिकॉर्डिंग अफसरों ने नहीं देखी।

गौरतलब है भिंड जिले का चैकपोस्ट फूप व अस्थाई चैकपोस्ट मालनपुर पर वाहन चालकों से जमकर अवैध वसूली हाेती है। चैकपोस्ट पर अवैध वसूली और निलंबित आरक्षकों द्वारा उगाई करने की शिकायत ग्वालियर ट्रांसपोर्टर संघ के सचिव अरूण सिंह तोमर ने बीते दिनों, परिवहन आयुक्त, उप परिवहन आयुक्त सहित शासन स्तर पर की थी। यह शिकायत के आधार पर जांच दल गठित किया गया था। यह जांच दल चैकपोस्ट मालनपुर पहुंचा। चैकपोस्ट पर जांच दल आने की सूचना यहां के प्रभारी विमित गुप्ता के पास आ चुकी थी। चैकपाेस्ट से प्राइवेट लोगों को पहले ही हटा दिया गया। इसके बाद यहां जांच दल के सामने व्यवस्थाएं सुदृढ़ मिली। नियमानुसार ट्रक चालकों से वसूली होते डिप्टी कमिश्नर परिवहन ग्वालियर चंबल संभाग ने पाई। सूत्र बताते है कि यहां तैनात आरक्षकों से जब जांच दल के सदस्यों से बयान लिए तो उन्होंने कहा कि मेरे सामने ऐसा कोई व्यक्ति वसूली करने नहीं आया। हालांकि चैकपोस्ट प्रभारी ने यह बात स्वीकारी है कि निलंबित आरक्षक बालाजी गुर्जर कभी कभार लोगों से मिलने आता है, परंतु वसूली जैसी शिकायत गलत है।

इस पूरे मामले में डिप्टी कमिश्नर सिंह का कहना है कि शिकातय मिली थी। शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई है। वहीं, आरटीओ अनुराग शुक्ला कहना है कि चैकपोस्ट को लेकर ट्रांसपोर्टर ने शिकायत की थी। जांच चल रही है।

इस पूरे मामले में चैकपोस्ट प्रभारी गुप्ता ने का कहना है बालाजी गुर्जर निलंबित है, जिसका चैकपोस्ट से कोई लेना देना नहीं है। शेष आरक्षकों के नाम भी लोग उछाल रहे हैं जोकि गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *