पैंतरेबाज पाक की नई चाल: भारतीय पायलटों ने 19 पेड़ों को नुकसान पहुंचाया, दर्ज की FIR
इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान ने शुक्रवार को बालाकोट में भारतीय वायुसेना के आतंकी कैंप पर हमले के संबंध में एफआइआर दर्ज कर नई चाल चली है। पाकिस्तान ने एफआइआर में आरोप लगाया है भारतीय वायुसेना के अज्ञात पायलटों ने बालाकोट क्षेत्र में बम बरसाए और 19 पेड़ों को नष्ट कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय वायुसेना द्वारा आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाए जाने के कुछ दिनों बाद वन विभाग ने शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के पायलटों के खिलाफ बमबारी व पेड़ नष्ट करने की शिकायत शुक्रवार को दर्ज करवाई है। एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार यह एफआइआर 26 मार्च को बालाकोट में बम बरसाने वाले भारतीय वायुसेना के अज्ञात पायलटों के खिलाफ दर्ज करवाई गई है।