पिटते-पिटते बचा सरकारी अमला, भागकर बचाई जान:सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा था जिला प्रशासन का अमला, एक परिवार पड़ा भारी, अभद्रता की, पथराव कर खदेड़ दिया
- गिरवाई इलाके की घटना, 8 लोगों पर दर्ज हुई FIR
ग्वालियर में अतिक्रमण हटाने पहुंचे राजस्व निरीक्षक, पटवारी को एक परिवार के कुछ लोगों ने घेर लिया। साथ ही पथराव कर दिया। किसी तरह वह वहां से जान बचाकर भागे हैं। समय पर जिला प्रशासन की टीम वहां से नहीं भागती तो आक्रोशित लोग हमला कर मारपीट कर देते। घटना गिरवाई के अजयपुर में शनिवार शाम की है। जिला प्रशासन के अमले ने हमला करने वाले 8 सदस्यों पर FIR दर्ज कराई है।
गिरवाई के अजयपुर में सरकारी रास्ते पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। प्रशासन को शिकायत मिली थी। इस पर शनिवार शाम को राजस्व निरीक्षक योगेन्द्र त्रिपाठी, महेन्द्र यादव, दिलीप श्रीवास्तव और पटवारी अल्का कुशवाह, पूनम महोने के साथ गिरवाई थाने पहुंचे। वहां से पुलिस को साथ लेकर अजयपुर के सर्वे नंबर-666 पर सरकारी रास्ते को खुलवाने पहुंचे। जिला प्रशासन के अमले ने अभी कार्रवाई शुरू की ही थी कि वहां हुकुम सिंह कुशवाह, उसके बेटे-बेटी और पत्नी सहित कई लोग आकर विरोध करने लगे। प्रशासन की टीम ने उन्हें समझाया कि यह सरकारी काम है, इसमें बाधा डालने का प्रयास किया तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है, लेकिन वह लोग नहीं माने और गाली गलौज शुरू कर दी। प्रशासन की टीम भी तय कर चुकी थी कि रास्ता खुलवाकर ही रहेंगे। पर हुकुम सिंह और उसके परिजन ने देखा कि टीम नहीं रूकने वाली तो उन्होंने चारों तरफ से टीम को घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया। पथराव होने पर टीम ने वहां से भागी और खुद को सुरक्षित किया। तत्काल गिरवाई थाना से फोर्स पहुंचाया गया। पुलिस ने स्थिति को संभाली। हमलावर वहां से भाग गए।
इन पर हुई एफआईआर
घटना के बाद जिला प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने हुकुम सिंह कुशवाह पुत्र चिनुआ, सुलतान सिंह पुत्र चिनुआ, शांतिबाई पत्नी हुकुम सिंह, भारती पुत्री हुकुम सिंह, रवि पुत्र हुकुम सिंह, वीरेन्द्र पुत्र हुकुम सिंह, कमला कुशवाह सहित आठ लोगों पर शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस का कहना
- इस मामले में ASP शहर सतेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि प्रशासन की टीम सरकारी रास्ते को खुलवाने पहुंची थी। तभी कुछ लोगों ने उनसे अभद्रता कर पथराव कर दिया। मामला दर्ज कर लिया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।