ट्रांसफर रोकने के लिए लगाएंगे प्रदर्शनी:एसडीओ श्रद्धा पंढरे का ट्रांसफर रोकने शहरवासी लगाएंगे प्रदर्शनी, नेहरू पार्क में लगाई जाएंगी कार्रवाई से संबंधित अखबारों की कटिंग

  • शहर के नेहरू पार्क में लगाई जाएंगी कार्रवाई से संबंधित अखबारों की कटिंग

रेत माफिया की नाक में नकेल कसने वाली वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पंढरे के ट्रांसफर को रोकने की मांग को लेकर शहरवासी जल्द ही आंदोलन करेंगे। इसकी रूपरेखा भी तैयार हो गई है। पहले चरण में शहर के नेहरू पार्क में पंद्रे द्वारा की गई कार्रवाई की जो खबरें मीडिया में छपीं, उनके कटआउट-पोस्टर बनाकर टांगे जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जा सके। ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके।

एसडीओ श्रद्धा पंढरे के ट्रांसफर पर समाजसेवी कुशल शर्मा ने भी आंदोलन की रूपरेखा तय की है। श्री शर्मा ने बताया कि ईमानदारी से काम करने वाली महिला का इस तरह से ट्रांसफर करना सरकार की खराब नियत दर्शाती है। यहां बताना जरूरी होगा कि खुद वन विभाग के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक शशि मलिक भी पीसीसीएफ को पत्र लिखकर एसडीओ के ट्रांसफर पर सवाल उठा चुके हैं।

दिमनी विधायक ने सीएम की बैठक में कहा-चंबल के सभी घाटों पर शुरू हो रेत खनन: चंबल नदी से रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर प्रदेशभर में हंगामा मचा हुआ है। वहीं दिमनी विधायक रविंद्र भिड़ौसा भी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व पूर्व विधायक गजराज सिंह के साथ खड़े हो गए हैं। गुरुवार को भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई याचिका समिति की बैठक में श्योपुर से भिंड तक चंबल नदी के सभी घाटों से रेत उत्खनन को वैध करने का प्रस्ताव रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *