4 साल बाद वही:चंबल का प्रस्ताव अब भी कागजों में, तिघरा में पानी लिफ्ट करने के लिए खर्च किए जाएंगे 5.12 करोड़ रुपए
तिघरा बांध को भरने के लिए ककेटो-पेहसारी बांध से पानी लिफ्टिंग की तैयारी की जा रही है। इन बांधों से पंप से 1400 एमसीएफटी (मिलियन क्यूबिक फीट) पानी लिफ्ट करने के लिए 5.12 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वर्ष 2016-17 में लगभग 2300 एमसीएफटी पानी लिफ्ट करने पर 7.50 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।
चार वर्ष पूर्व पानी लिफ्ट किए जाते समय शहर के जिम्मेदारों ने पानी की कमीं को दूर करने के लिए स्थायी समाधान ढूढंने का वायदा भी किया था और इसे पूरा करने के लिए चंबल से पानी लाने की योजना चार बाद भी कागजों से जमीन पर नहीं आई है।
शहर में पानी की सप्लाई के लिए पानी की कमी को दूर करने के लिए नगर निगम आयुक्त सहित सभी अधिकारियों ने विगत सप्ताह ककेटो-पेहसारी बांध का दौरा कर पानी लिफ्टिंग के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे। ककेटो में 900 और पेहसारी में 700 एमसीएफटी पानी है। इसमें से 1400 एमसीएफटी पानी को पंपों से लिफ्ट कर तिघरा लाया जाएगा। इस तैयारी के तहत प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसके तहत 5.12 करोड़ रुपए पानी लिफ्ट करने पर खर्च होंगे। लिफ्ट कर तिघरा भेजे जाने वाले पानी से 60 फीसदी यानि कि लगभग 800 एमसीएफटी पानी तिघरा में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
लिफ्ट पानी से 100 दिन सप्लाई का दावा
नगर निगम ककैटो व पेहसारी से लिफ्ट किए जाने वाले पानी से शहर में 100 दिन पानी सप्लाई का दावा कर रहा है, लेकिन बांध में प्रतिदिन पानी का लॉस भी होता है। इसके अलावा शहर में सप्लाई के दौरान पाइप लाइन के लीकेज से भी पानी बर्बाद होता है। ऐसी स्थिति में लिफ्ट किए जाने वाले पानी से 100 दिन सप्लाई हो पानी मुश्किल है।
800 एमसीएफटी पानी तिघरा पहुंचने का दावा, किसानों ने पानी लिया तो मुश्किल
ककेटो व पेहसारी बांध में लगभग 1600 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। इसमें से 1400 एमसीएफटी पानी लिफ्ट कर तिघरा भेजा जाएगा। दावा है कि 800 एमसीएफटी पानी पहुंच जाएगा। इसी समय किसानों को भी अपनी फसलों के लिए पानी की जरुरत होगी। पानी नहर के माध्यम से आएगा और किसान भी पानी को फसल के लिए चोरी करने की कोशिश करेंगे, यह हुआ तो 800 एमसीएफटी पानी पहुंचाने का दावा पूरा हो पाना मुश्किल हो जाएगा।
प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है
पानी लिफ्टिंग का प्रस्ताव तैयार कर अंतिम रुप दिया जा रहा है। पानी लिफ्टिंग पर 5.12 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है। प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है। -आरएल धाकड़, एसडीओ जल संसाधन विभाग