महाराष्ट्र में अबतक 57 की मौत, पीएम मोदी ने 2 लाख रुपए के मुआवजे का किया ऐलान
पश्चिमी और तटीय महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त हो गया है। अलग-अलग शहरों में फंसे हजारों लोगों को निकालने के लिए बचाव दल तैनात किए गए हैं।
पश्चिमी और तटीय महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त हो गया है। अलग-अलग शहरों में फंसे हजारों लोगों को निकालने के लिए बचाव दल तैनात किए गए हैं। तेज बारिश के चलते रायगड और रत्नागिरी जिले में बाढ़ आ गई है। बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए गुरुवार की रात सेना और नौसेना को उतारा गया है। रायगढ़ जिले में भूस्खलन के कारण कुल 37 लोगों की मौत हो गई है। तेज बारिश के चलते कोंकण, रायगड, रत्नागिरी, पालघर और ठाणे जिलों के कुछ इलाकों में बाढ़ स्थिति खराब है। महाराष्ट्र में बारिश को लेकर बने हालातों का लगातार अपडेट के लिए बने रहिए इंडिया टीवी के साथ