हिमाचल के किन्नौर में बड़ा हादसा, भू-स्खलन के बाद पुल टूटा, दिल्ली-NCR के 9 पर्यटकों की मौत

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में पहाड़ी से लगातार चट्टानों के गिरने का सिलसिला जारी है. रविवार को इसी के चलते एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये सभी पर्यटक थे जो दिल्ली-NCR से आए थे.

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भू-स्खलन के कारण एक बड़ा हादसा देखने को मिला है. भू-स्खलन के चलते पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरीं जिसके चलते वैली ब्रिज टूट गया है. वहीं इस हादसे में 9 पर्यटकों की मौत हो गई है और एक स्थानीय नागरिक समेत तीन घायल हो गए. ये सभी 9 पर्यटक दिल्ली-NCR के थे और किन्नौर में घूमने आए थे. मरने वालों में 4 महिलाएं हैं. जानकारी के मुताबिक हादसा किन्नौर के संगल घाटी के बटसेरी के गुंसा के करीब हुआ.

जिस दौरान पहाड़ से चट्टानें गिर रही थीं तभी पर्यटकों से भरी गाड़ी छितकुल से सांगली की ओर आ रही थी और इसी दौरान उनकी गाड़ियों पर भी बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे. जब तक पर्यटक कुछ समझ पाते तब तक उनकी गाड़ियां पूरी तरह पत्थरों से दब गईं. वहीं आस-पास खड़ी गाड़ियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मंगाया जा रहा हेलीकॉप्टर

हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने इस हादसे के बाद कहा कि अभी भी पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. इसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि हादसे की सूचना सरकार को दी गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के लिए हेलीकॉप्टर मांगा गया है. आश्वासन मिला है कि हेलीकॉप्टर जल्द ही पहुंच रहा है.

शनिवार को भी हुआ था हादसा

हिमाचल के किन्नौर में पत्थरों के गिरने का सिलसिला शनिवार से ही जारी है. शनिवार दोपहर सांगला-छितकुल संपर्क मार्ग पर बटसेरी के गुनसा के करीब एक वाहन पर चट्टान गिरी थी, जिसके चलते काफी देर तक आवाजाही बंद हो गई थी. इस दौरान किसी को चोट नहीं आई थी. इस हादसे के बाद सांगला से छितकुल की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *