Madhya Pradesh: पहले करवाया नाबालिग का प्रसव फिर ढाई लाख में करा दिया बच्चे का सौदा, डॉक्टर समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खंडवा जिले में नाबालिग का प्रसव और नवजात बच्चे की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है. इस सौदेबाजी को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने दो डॉक्टर और तीन कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले में नाबालिग का प्रसव और नवजात की खरीद-फरोख्त का पर्दाफाश हुआ है. हॉस्पिटल के डॉ ने ही नवजात को ढाई लाख रुपए में सौदा तय कर दिया. पुलिस ने इस मामले में शहर के पड़ावा क्षेत्र के कथित डॉ. सौरभ सोनी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रेणु सोनी सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है फिलहाल पुलिस डॉक्टर सौरभ सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दरअसल खबरों के मुताबिक बीते 6 से 7 दिन पहले 16 साल की नाबालिग का प्रसव कराया गया था. उसने जिस बच्चे को जन्म दिया. उसे हॉस्पिटल में ही छोड़ दिया. हॉस्पिटल के कर्मचारी कंचना बाई को 500 रुपए देकर दूध पिलाने के लिए कहा गया था. लेकिन बच्चा जब वापिस मांगा तो महिला कर्मचारी ने देने से मना कर दिया. इस मामले की पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी. पुलिस ने केस दर्ज कर नवजात को जिला अस्पताल के विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई वार्ड में एडमिट करा दिया.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

कोतवाली थाना प्रभारी के मुताबिक नाबालिग का प्रसव और बच्चे को बेचने की शिकायत मिलने पर 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.  इसमें  डॉ सौरभ सोनी, स्त्री रोग विशेषज्ञ रेणु सोनी के अलावा  हॉस्पिटल पर काम करने वाले कर्मचारी मोहसिन खान, जिला अस्पताल की स्वास्थ्य कर्मी संजना पटेल, डॉ. सौरभ सोनी के कर्मचारी कमलेश पटेल के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार नवजात बच्चे का ढाई लाख रुपए में सौदा हुआ था.

अवैध प्रसव कराने का हुआ भंडाफोड़

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि कि इस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि मेडिकल चौराहा स्थित सोनी हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. रेणुसोनी और पड़ावा स्थित स्वाति फार्मा के डॉ. सौरभ सोनी लंबे समय से नाबालिगों का अवैध रूप से प्रसव करा रहे हैं. इस अवैध प्रसव से पैदा हुए नवजातों को बेच दिया जाता है. इस मामले में कंचन बाई को शक होने पर उसने मेरे पास आकर शिकायत की जिससे पूरा मामले की पोल खुल गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *