भिंड : मालनपुर की पारस फैक्ट्री में पैक हो रहा ब्रिटेनिया का घी, पैकिंग के लिए रखा 3300 लीटर घी जब्त
देश की जानी मानी फूड कंपनी ब्रिटेनिया का घी जिले के मालनपुर में स्थित वीआरएस फूड लिमिटेड (पारस) की कंपनी में पैक हो रहा है। यह खुलासा तब हुआ जब शनिवार को फूड सेफ्टी की टीम उनकी कंपनी की जांच करने पहुंची। यहां बड़ी मात्रा में ब्रिटेनिया घी के खाली डिब्बे, रैपर आदि मिले हैं। फूड सेफ्टी की टीम ने फैक्ट्री से दूध, घी और बटर के 5 सैंपल लिए। साथ ही यहां से 3300 लीटर घी जब्त किया जो कंपनी के ही सुपुर्द कर दिया गया।
इन दिनों मिलावटखोरी को लेकर जिला प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए हैं। दूध डेयरी और चिलर प्लांट संचालकों के बाद पहली बार प्रशासन ने औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित दुग्ध उत्पादन वाली फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की।
शनिवार की दोपहर तीन बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा के नेतृत्व में फूड सेफ्टी ऑफिसर बृजेश शिरोमणि, रीना बंसल, नायब तहसीलदार शिल्पा सिंह और मालनपुर पुलिस बल के साथ वीआरएस फूड लिमिटेड पर दस्तक दी। यहां फैक्ट्री का औचक निरीक्षण कर वहां से दूध के 2, घी के 2 और बटर का 1 सैंपल लिया। साथ ही यहां से 3300 लीटर घी संदिग्ध होने की अवस्था में जब्त किया गया है।
अपने ब्रांड के साथ ब्रिटेनिया का भी घी पैक करती है कंपनी
कार्रवाई के दौरान खुलासा हुआ कि मालनपुर स्थित वीआरएस फूड अपने ब्रांड पारस के साथ साथ ब्रिटेनिया ब्रांड का भी घी पैक करती है। फूड सेफ्टी ऑफिसर की टीम को यहां ब्रिटेनिया घी की पैकिंग के 500 ग्राम से लेकर 15 किलोग्राम तक के खाली डिब्बे मिले हैं। यहां बता दें कि ऑनलाइन खरीदी में पारस घी का भाव जहां 440 रुपए प्रति लीटर चल रहा है। वहीं ब्रिटेनिया घी 550 रुपए प्रति लीटर है। फूड सेफ्टी की टीम ने दोनों ही कंपनियों के घी के सैंपल लिए हैं। साथ ही वहां पैकिंग के लिए रखे 3300 लीटर घी को जब्त कर लिया है।