मध्य प्रदेश : विधानसभा सत्र से पहले MLA रेस्ट हाउस के 49 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

28 दिसंबर से तीन दिवसीय विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है.हालांकि सदन से जुड़े कर्मचारियों में कोरोना का संक्रमण नहीं पाया गया है.लेकिन सत्र पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र से पहले MLA रेस्ट हाउस के 49 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.बीते 2 दिनों में विधानसभा के 49 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.बताया गया है कि ज्यादातर कर्मचारी एमएलए रेस्ट हाउस के मेंटेनेंस और साफ-सफाई से जुड़े हुए हैं.

अब तक 150 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट (Covid Test) कराया गया.करीब 40 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है. बड़ी संख्या में कर्मचारियों के सक्रमित होन के बाद हड़कंप मच गया है.विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी आज कोरोना टेस्ट करवाया है.

बता दें कि 28 दिसंबर से तीन दिवसीय विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है.हालांकि सदन से जुड़े कर्मचारियों में कोरोना का संक्रमण नहीं पाया गया है.लेकिन सत्र पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

28 दिसंबर से मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र
इससे पहले शनिवार को मध्य प्रदेश में धर्म परिवर्तन से सम्बंधित धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 (MP Freedom of Religion Bill 2020 ) को कैबिनेट ने मंजूरी दी.

शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को बताया कि 28 दिसंबर से मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र प्रस्तावित है. कैबिनेट से पास धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 को विधानसभा में लाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *