भाजपा विधायक हरीश शाक्य पर दुष्कर्म का केस !

BJP विधायक पर दुष्कर्म का केस: जमीन हड़पने और सामूहिक दुष्कर्म का है मामला, 10 दिनों के अंदर होगी रिपोर्ट

कोर्ट ने दस दिनों के अंदर रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय को अवगत कराने का आदेश दिया है। पुलिस में सुनवाई नहीं होने के बाद पीड़ित ने कोर्ट पहुंचकर गुहार लगाई। इसके बाद केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है।
Report ordered against 16 people including BJP MLA in case of land grabbing and group misdeed case
भाजपा विधायक हरीश शाक्य –

जमीन हड़पने और महिला से सामूहिक दुष्कर्म समेत कई आरोपों में एमपीएमएलए कोर्ट ने भाजपा के बिल्सी विधायक समेत 16 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश किया है। भाजपा विधायक पर आरोप है कि इन्होंने अपने भाइयों और अन्य लोगों के साथ गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर लिया। साथ ही एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़ित कोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने दस दिनों के अंदर रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय को अवगत कराने का आदेश दिया है। 

सिविल लाइंस क्षेत्र के एक युवक का बिल्सी के भाजपा विधायक हरीश शाक्य, उनके भाई व अन्य कुछ लोगों से दो वर्ष से  जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में युवक ने कहा कि विधायक उसकी 20 बीघा जमीन को हड़पना चाहते हैं।  17 सितंबर वर्ष 2024 को युवक की मां और उसकी पत्नी विधायक के कैंप कार्यालय पर पहुंची तो पत्नी के साथ विधायक अन्य व अन्य दो लोगों ने दुष्कर्म किया। पूरे मामले को सुनने के बाद न्यायाधीश लीलू चौधरी ने विधायक समेत 16 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए।
इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज के आदेश 
बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, इनके भाई सतेंद्र व धर्मपाल शाक्य, भतीजा ब्रजेश कुमार शाक्य निवासी कादराबाद, हरीशंकर व्यास निवासी जालंधरी सराय थाना सदर कोतवाली, अनेग पाल निवासी आवास विकास बदायूं, आनंद प्रकाश अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल राधेश्याम एनक्लेव सिविल लाइंस बरेली, मनोज कुमार गोयल नारायणगंज उझानी, शैलेंद्र कुमार सिंह पंजाबी कालोनी नारायणगंज उझानी, हरीशचंद्र वर्मा निवासी डीएम रोड प्रेम नगर बदायूं, विपिन कुमार बाहरचुंगी बदायूं, चंद्रवती, दिनेश कुमार, रामपाल, दिनेशचंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *