आईआईटी कानपुर की पीएचडी छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
UP: आईआईटी कानपुर की पीएचडी छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
आईआईटी में पीएचडी के दौरान हुई युवती से दोस्ती
एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि जुलाई 2024 में कानपुर में तैनाती के दौरान मोहसिन आईआईटी से साइबर क्राइम इनवेस्टिगेशन एंड साइबर क्रिमिनोलॉजी से पीएचडी करने लगे। आरोप है कि पढ़ाई के दौरान उनकी पहचान मूलरूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली युवती से हुई। जो चौथे सेमेस्टर से पीएचडी कर रही है। मोहसिन ने शादीशुदा होते हुए भी खुद को कुंवारा बता युवती से नजदीकियां बढ़ाई। इसके बाद शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया। कुछ दिन बाद युवती को मोहसिन के शादीशुदा होने की जानकारी मिली तो उसने इसका विरोध किया। इसपर मोहसिन ने उसे पत्नी से तलाक होने की बात कहकर रिलेशन में जुड़े रहने को कहा। उसने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनका तलाक हो जाएगा, उसके बाद वह शादी कर लेगा।
दो दिन पहले युवती ने मोहसिन की पत्नी से फोन पर संपर्क किया। तो मोहसिन की पत्नी ने बताया कि मोहसिन ने कोई तलाक की बात नहीं कही है बल्कि उनका वैवाहिक जीवन अच्छी तरह से चल रहा है। इसके बाद से युवती डिप्रेशन में चली गई। इसके बाद युवती ने पहले इसकी शिकायत आईआईटी प्रबंधन से की। फिर गुरूवार दोपहर कल्याणपुर थाने पहुंचकर एसीपी के खिलाफ तहरीर दी। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस कमिश्नर ने इसकी जांच डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा को दी। आईआईटी पहुंची डीसीपी ने छात्रा के बयान दर्ज कर साक्ष्य एकत्रित किए। इसके बाद एसीपी मोहसिन खान को देर शाम तत्काल प्रभाव से कमिश्नरेट से रिलीव करते हुए लखनऊ पुलिस मुख्यालय से संबंद्ध कर दिया गया।
पीड़ित छात्रा की तहरीर पर एसीपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही छात्रा के 164 के बयान दर्ज किए जाएंगे। साथ ही पूरे मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। एसआईटी डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा के पर्यवेक्षण में काम करेगी।– हरीश चंदर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा, एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह, एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय, इंस्पेक्टर कल्याणपुर सुधीर सिंह और साइबर का एक टेक्निकल कर्मी शामिल किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता घटना के बाद से डिप्रेशन में है। जिसका इलाज डॉ. आलोक बाजपेई से चल रहा है। वहीं इस संबंध ने डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा का कहना है उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।